Qualifier2: आईपीएल से बाहर होने के बाद आरसीबी के फैंस कुछ ऐसे भड़के विराट कोहली पर

IPL 2022: विराट को बेशुमार चाहने वाले प्रशंसकों का नाराजगी का हक बनता है. और क्रिकेट और पंडितों का आलोचना का हक भी पूरा बनता है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
विराट कोहली IPL 2022 को जल्द से जल्द भूलना चाहेंगे
नई दिल्ली:

शुक्रवार रात अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में  खेले गए दूसरे क्वालीफायर में बेंगलोर को राजस्थान रॉयल्स ने बहुत ही आसानी से सात विकेट से धोकर फाइनल में जगह बना ली. और इस बार के बाद आरसीबी फैंस (RCB Fans) बहुत ही ज्यादा खफा हैं. और खफा होना बनता भी क्योंकि पिछले 15 सालों में यह टीम एक बार भी खिताब नहीं जीत सकी. और अब जबकि ज्यादातर मौकों पर विराट कोहली (Virat Kohli) टीम के कप्तान रहे. और जब कप्तान नहीं रहे, तो उनका बल्ला एकदम से बुझ गए, तो इन प्रशंसकों का सबसे ज्यादा गुस्सा भी विराट पर ही फूटा है. दिग्गज वीरेंद्र सहवाग ने इतना तक कह दिया है कि विराट ने इस आईपीएल में  जितनी गलतियां कीं, उतनी उन्होंने अपने पूरे करियर में नहीं की. 

यह भी पढ़ें: सबसे महंगे बल्लेबाज बुरी तरह औंधे मुंह जमीं पर आ गिरे, जानिए कितनी रही एक रन की कीमत

फैंस तो अपनी भावनाएं रखेंंगे ही रखेंगे 

Advertisement

यह देखिए कि बुरे समय में चाहने वाले क्या-क्या निकाल लाते हैं..ये अपना ही सुर लगाए हैं

Advertisement

ऐसे-ऐसे मीम्स भी बन रहे हैं

Advertisement

यह भी पढ़ें:   सबसे बॉलरों में हसारंगा टॉप पर, लेकिन सबसे मूल्यवान गेंदबाज है हैरानी भरा नाम

Advertisement

आलोचक बहुत ही सख्त हैं

..कुछ इस तरह से मजे लिये जा रहे हैं

VIDEO: जानिए करो या मरो के मैच में बेंगलोर के साथ क्या गलत हुआ. हमारा U-Tube चैनल सब्सक्राइब करें

Featured Video Of The Day
Bhimtal Bus Accident: अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस भीमताल में खाई में गिरी, 4 ने गंवाई जान