राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुम्बई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 13 mins
राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं|

4.5 ओवर (4 रन) चौका!

4.4 ओवर (0 रन) ऑफ़ साइड पर गेंद को स्क्वायर ड्राइव किया लेकिन गैप नहीं मिल पाया|

4.3 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया|

4.2 ओवर (4 रन) बाहरी किनारा और चौका!!!| कवर्स की ओर मारने गए संजू| स्विंग होकर बल्ले का बाहरी किनारा लिया गेंद ने और स्लिप के तरफ से काफी तेज़ी के साथ थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए|

4.1 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल लिया|

3.6 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! राजस्थान को लगा सबसे बड़ा झटका!!! कगिसो रबाडा के हाथ लगी विकेट| जोस बटलर 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे| लगातर बाउंड्री लगा रहे बटलर का शिकार करते हुए रबाडा ने अपनी टीम को राहत की सांस दिलाई| ऑफ स्टंप पर डाली गई जड़ में गेंद| बल्लेबाज़ स्कूप शॉट लगाने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद शॉर्ट थर्ड मैन की ओर गई जहाँ से भानुका राजपक्षे ने उछलकर एक शानदार कैच पकड़ा| 46/1 राजस्थान|

3.5 ओवर (4 रन) चौका!!! लाजवाब शॉट! बल्लेबाज़ ने आगे आकर मिड ऑफ़ की तरफ गेंद को ड्राइव किया| गेंद सीधा सीमा रेखा पार कर गई|

3.4 ओवर (2 रन) बल्लेबाज़ ने इस गेंद को हवा में उठाकर मारा, गैप में गिरी और दो रन टीम के खाते में जुड़ गए|

3.3 ओवर (4 रन) चौका!! हैट्रिक बाउंड्री जोस द बॉस के बल्ले से आती हुई यहाँ पर!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर जानबूझकर कीपर के ऊपर से खेला गया स्कूप शॉट| गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के पार, चार रन मिला|

3.2 ओवर (4 रन) चौका!!! बैक टू बैक बाउंड्री बटलर के बल्ले से आती हुई!!! जड़ में डाली गई गेंद को मिड ऑफ फील्डर के ऊपर से खेला| गैप में गई गेंद चार रनों के लिए|

3.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! जोस बटलर के बल्ले से आती हुई बड़ी हिट!!! गुड लेंथ पर पटकी हुई गेंद| बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पॉवर के साथ शॉट खेला| बॉल गई सीधा स्टैंड्स में और मिला सिक्स|

2.6 ओवर (1 रन) मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|

2.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, ड्राइव किया गेंद को कवर्स की और लेकिन रन नही हुआ|

2.4 ओवर (4 रन) चौका!!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर एक्स्ट्रा कवर्स की दिशा में खेला| हवा में गई बॉल गैप में टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

2.3 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|

2.2 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने फ्लिक करने का प्रयास किया| गेंद पैड्स को लगकर कीपर के बाँए ओर गई जहाँ से पूरन ने गेंद को पकड़ा| रन नहीं मिल सका|

2.1 ओवर (1 रन) डीप पॉइंट की ओर गेंद को कट लगाकर सिंगल ले लिया|

1.6 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बटलर ने लेग साइड की ओर पुल किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल सका|

1.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

1.4 ओवर (4 रन) चौका!!! इस शॉट के लिए आप फील्डर नहीं तैनात कर सकते| शॉर्ट स्क्वायर लेग फील्डर के ऊपर से स्कूप करते हुए बाउंड्री अर्जित किया|

1.3 ओवर (0 रन) आगे आकर बल्लेबाज़ ने ऑफ ड्राइव किया लेकिन ये एक डॉट बॉल हुई|

1.2 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

1.1 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर गेंद को खेला, एक रन मिला गया|

0.6 ओवर (4 रन) चौका!! पहले ओवर से तीन बाउंड्री लगाते हुए राजस्थान के सलामी बल्लेबाज़ यहाँ पर!!! शानदार कट शॉट यहाँ पर बल्लेबाज़ द्वारा किसी भी फील्डर को दौड़ने की कोई ज़रुरत नहीं यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने ऑफ स्टंप की गेंद को डीप पॉइंट की ओर गेंद को गैप में खेला| सीमा रेखा पार कर गई गेंद, चार रन मिल गया|

0.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

0.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! बैक टू बैक बाउंड्री यहाँ पर यशस्वी  के बल्ले से आती हुई!! बेहतरीन फ्लिक शॉट बल्लेबाज़ द्वारा देखने को मिला यहाँ पर| पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को लेग साइड की दिशा में फ्लिक किया| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क| गेंद गई सीधे स्टैंड में मिला सिक्स|

0.3 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ यशस्वी जयसवाल ने बाउंड्री लगाकर अपना खाता खोला!! ऑफ स्टंप्स पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर पॉइंट फील्डर के ऊपर से कट शॉट लगाया| गैप में गई बॉल चार रनों के लिए|

0.2 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

0.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लीव करना बेहतर समझा|

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Bihar Voter List | Parliament Monsoon Session | Donald Trump | Balasore Protest