IPL 2021: मैक्सवेल ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी तो Punjab Kings ने 'मीम्स' शेयर कर कहा- 'हम तुमको पाला हूं'

PBKS vs RCB: ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने पंजाब (Punjab Kings) के खिलाफ मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और 33 गेंद पर 57 रन बनाए. अपनी पारी में मैक्सवेल ने 4 छक्के और 3 चौके जमाए.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Glenn Maxwell की पारी पर पंजाब किंग्स ने किया रिएक्ट

PBKS vs RCB: ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने पंजाब (Punjab Kings) के खिलाफ मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और 33 गेंद पर 57 रन बनाए. अपनी पारी में मैक्सवेल ने 4 छक्के और 3 चौके जमाए. इस आईपीएल में मैक्सवेल ने 400 रन बना लिए हैं. ऐसा पहली बार है जब आईपीएल में मैक्सवेल ने 400 रन बनाए हैं. इस सीजन में मैक्सवेल का बल्ला जमकर बोला है. इस आईपीएल में मैक्वेसल ने 5 अर्धशतक जमाकर शानदार खेल दिखाया. अब जब पंजाब किंग्स के खिलाफ मैक्सवेल का बल्ला जमकर गरजा है तो फ्रेंचाइजी ने ट्विटर पर मीम्स शेयर कर रिएक्ट किया है. जिसे फैन्स खूब पसंद भी कर रहे हैं. बता दें कि मैक्वेल की तूफानी पारी के दम पर ही आरसीबी ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 164 रन बनाए. 

 ये भी पढ़ें 
10 अक्टूबर तक हो सकता है विश्व कप टीम में बदलाव, फैंस हुए इस भारतीय खिलाड़ी को लेकर बहुत ही चिंतित
इस वजह से कुलदीप यादव हुए लगभग पूरे घरेलू सत्र से बाहर
CSK टीम की ओर से खेल रहे इस खिलाड़ी ने लिया अचानक से संन्यास का फैसला, नहीं खेलेगा टेस्ट क्रिकेट
इन दो खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप टीम में होना चाहिए था, पूर्व चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने कहा

पिछले सीजन में मैक्सवेल पंजाब किंग्स का हिस्सा रहे थे लेकिन उनका परफॉर्मेंस कोई खास नहीं रहा था, जिसके चलते ही पंजाब ने उन्हें इस ऑक्शन में रिलीज कर दिया था. लेकिन आरसीबी कैंप पहुंचकर ग्लेन मैक्सवेल ने धमाकेदार परफॉर्मेंस कर क्रिकेट फैन्स का दिल जीत लिया है. 

पंजाब के लिए मोइजेस हेनरिक्स और मोहम्मद शमी ने तीन-तीन विकेट लिये जिसमें हेनरिक्स काफी किफायती रहे। उन्होंने अपने चार ओवर में सिर्फ 12 रन खर्च किया. टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 68 रन की साझेदारी कर शानदार शुरुआत दिलायी.

Advertisement

शुरुआती ओवरों में पडिक्कल कोहली से ज्यादा आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे थे उन्होंने पारी के तीसरे और छठे ओवर में अर्शदीप सिंह के खिलाफ दो चौके और इतने ही छक्के जड़े, जिससे पावर प्ले में टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 55 रन था.

Advertisement

VIDEO: ICC T20 World Cup : महेंद्र सिंह धोनी होंगे टीम इंडिया के मेंटॉर, BCCI ने किया ऐलान . ​

Featured Video Of The Day
Uttarkashi Disaster: उत्तरकाशी की झील...यमुना ने तोड़ दी, Sayanachatti से देखें Ground Report