PSL: पीएसएल के स्थगित मुकाबले अब इस तारीख से खेले जाएंगे, पीसीबी ने किया ऐलान

Pakistan Super League: ध्यान दिला दें कि पीसीबी ने मामले की जांच के लिये दो सदस्यीय समिति का गठन किया था जिसने पिछले दिनों बोर्ड को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी. पीएसएल छह को फिर से शुरू करने का फैसला पीसीबी के ‘बोर्ड ऑफ गवर्नर्स (बीओजी)’ ने शनिवार को एक ऑनलाइन बैठक के दौरान लिया.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
PSL: पीएसएल के मैच की फाइल फोटो
लाहौर:

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के छठे सत्र के स्थगित मैचों के लिए पीसीबी ने फिर से ऐलान कर दिया है. इसके लिए लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने कोविड-19 के लिए लागू मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के प्रति शून्य-सहिष्णुता अपनाने की बात कही है. पीसीबी ने रविवार को कहा कि इसके प्रतिभागी 22 मई से अपना सात दिवसीय पृथकवास शुरू करेंगे.

विकेटकीपर ने गलत तरीके से किया स्टंप, मच गया बवाल, माइकल वॉन बोले- 'गलत हुआ..'देेखें Video

मार्च में पेशावर जालमी के कोच डैरेन सैमी और कप्तान वहाब रियाज ने फ्रेंचाइजी के मालिक जावेद अफरीदी से मुलाकात की थी जो बायो-बबल का हिस्सा नहीं थे. इस दौरान कई खिलाड़ियों के कोविड-19 से संक्रमित होने के कारण लीग को स्थगित कर दिया गया था. लीग के स्थगित होने से पहले 20 फरवरी से तीन मार्च तक इसके 14 मैच खेले गये थे. बहरहाल, अब नए कार्यक्रम के अनुसार लीग के बचे हुए मैच एक से बीस जून तक कराची में खेले जाएंगे. 

KKR से मैच से पहले राशिद खान ने कहा हैदराबाद जीतेगी, तो बेन कटिंग की बीवी ने दिया ऐसा जवाब

Advertisement

ध्यान दिला दें कि पीसीबी ने मामले की जांच के लिये दो सदस्यीय समिति का गठन किया था जिसने पिछले दिनों बोर्ड को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी. पीएसएल छह को फिर से शुरू करने का फैसला पीसीबी के ‘बोर्ड ऑफ गवर्नर्स (बीओजी)' ने शनिवार को एक ऑनलाइन बैठक के दौरान लिया. पीसीबी से जारी बयान के मुताबिक, ‘बीओजी ने समिति की रिपोर्ट पर चर्चा की. उन्होंने उन नाकामियों पर निराशा व्यक्त की जिसका इसमें जिक्र किया गया था. बीओजी ने समिति की सभी सिफारिशें मान ली है जिसमें कोविड-19 के बचने के लिए लागू प्रोटोकॉल के कड़ाई से पालन के साथ इसके प्रति शून्य-सहिष्णुता अपनाने को कहा गया है.'बयान के मुताबिक, ‘बीओजी ने बताया कि एक जून से पीएसएल छह फिर से शुरू होगा और इसके लिए सात दिनों का पृथकवास 22 मई से शुरू किया जाएगा.'

Advertisement

VIDEO: कुछ दिन पहले नीलामी में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ में बिके थे. उनके बारे में जान लें. ​

Advertisement
Featured Video Of The Day
BPSC Protest News: बिहार में छात्रों ने फिर तैयार किया मार्च का प्लान!