पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) की प्रतिष्ठित टूर्नामेंट पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) का रोमांच अपने चरम पर है. इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का 30वां मुकाबला बीते सोमवार को लाहौर कलंदर्स और पेशावर जाल्मी (Lahore Qalandars vs Peshawar Zalmi) के बीच गद्दाफी स्टेडियम (Gaddafi Stadium) में खेला गया. रोमांच के पराकाष्ठा तक पहुंचे इस मुकाबले में पेशावर जाल्मी की टीम को सुपर ओवर में जीत मिली.
मैच के दौरान पेशावर जाल्मी के 20 वर्षीय युवा खिलाड़ी मोहम्मद हारिस (Mohammad Haris) ने सीमा रेखा के पास एक अजीबोगरीब कैच लपककर सबको हैरान कर दिया. दरअसल यह घटना लाहौर कलंदर्स के बल्लेबाजी के दौरान घटा. पेशावर के लिए छठवां ओवर अरशद इकबाल लेकर आए. इकबाल के इस ओवर की तीसरी गेंद पर बल्लेबाजी कर रहे कामरान गुलाम (Kamran Ghulam) ने बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की, हालांकि गेंद और बल्ले के बीच सही संपर्क नहीं हुआ.
दिल्ली की टीम होगी और मजबूत, अपने जमाने का स्टार ऑलराउंडर टीम में होने जा रहा है शामिल: रिपोर्ट
नतीजा ये रहा कि गेंद लंबे समय तक हवा में रही. इस दौरान दो क्षेत्ररक्षकों ने कैच लपकने के लिए दौड़ लगाई. इस दौरान मैदान में अजीब सयोंग देखने को मिला. दरअसल क्रिकेट जगत में क्षेत्ररक्षण के दौरान गलतियों के लिए पाक टीम मशहूर है, लेकिन इस बार पेशावर जाल्मी के क्षेत्ररक्षकों ने कोई गलती नहीं की और कैच लपकते हुए सबको हैरान कर दिया.
कामरान गुलाम द्वारा खेले गए हवाई शॉट को सर्वप्रथम 30 गज के अंदर क्षेत्ररक्षण कर रहे खिलाड़ी ने लपकने की कोशिश की, हालांकि उसके विफल होने पर सीमारेखा के पास क्षेत्ररक्षण कर रहे मोहम्मद हारिस ने हवा में छलांग लगाते हुए कैच लपककर सबको हैरान कर दिया. हारिस द्वारा लपके इस उम्दा कैच की सोशल मीडिया पर जमककर सराहना हो रही है.
कुछ इस तरह घर पर आराम फरमा रहे हैं ऋषभ पंत, देखें Video
बात करें इस मुकाबले के बारे में तो इस मुकाबले में दोनों टीमें निर्धारित ओवरों में क्रमशः 158-158 रन बनाने में कामयाब रहीं. इसके पश्चात् इसका निर्णय सुपर ओवर से निकाला गया. सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए लाहौर कलंदर्स की टीम एक ओवर में पांच रन बनाने में कामयाब रही. वहीं लाहौर द्वारा मिले छह रनों के लक्ष्य को पेशावर की टीम ने चार गेंद शेष रहते प्राप्त कर लिया. टीम के लिए अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक ने शाहीन अफरीदी की गेंद पर लगातार दो चौके लगाए.
टीम इंडिया के विकेटकीपर रहे ऋद्धिमान साहा को लगा डबल शॉक...
.