पीएसएल फिर स्थगित होने को तैयार, यूएई नहीं दे रहा इजाजत

एक विश्वसनीय सूत्र ने बताया कि यूएई सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते मामलो के कारण पाकिस्तान, भारत, बांग्लादेश, नेपाल और श्रीलंका से यूएई आने वाली सभी विमानों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसलिए पीसीबी को मंजूरी मिलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
पाकिस्तान सुपर लीग की प्रतीकात्मक तस्वीर
कराची:

अब यह तो आप जानते ही हैं कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अपनी स्थगित हुई पाकिस्तान प्रीमियर लीग (PSL) के बाकी बचे हुए मैचों को यूएई (UAE) में कराने की पुरजोर कोशिश कर रहा है, लेकिन दिक्कत यह है कि उसे अभी तक यूएई से मंजूरी नहीं मिली है. और पीसीबी ने कह दिया है कि यदि उसे अगले 24 घंटे के भीतर मंजूरी नहीं मिलती है, तो फिर उसके पास इसे टालने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं होगा. 

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान, IPL खेलने वाले सभी बाहर, देखें पूरी टीम

Advertisement

पीसीबी ने छह फ्रेंचाइजी मालिकों को एक ऑनलाइन सत्र में सूचित किया है कि उसने पाकिस्तान सुपर लीग के शेष 20 मैचों की मेजबानी के अंतिम फैसले को आज तक के लिए टाल दिया है. पीसीबी ने एक बयान में पुष्टि की कि उसे यूएई में संबंधित अधिकारियों से कुछ मंजूरी मिली है लेकिन कुछ मुद्दों को अभी भी हल करने की जरूरत है.

Advertisement

पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने एक बयान में कहा, ‘अगर वीरवार दोपहर तक हमें स्पष्टता नहीं मिलती है, तो हमारे पास शेष 20 मैचों को स्थगित करने का अनुरोध करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है.' पीसीबी की सात सदस्यीय टीम पिछले एक सप्ताह से यूएई में है और अबू धाबी में मैचों की मेजबानी के लिए अमीरात क्रिकेट बोर्ड के माध्यम से अधिकारियों से आवश्यक मंजूरी लेने की कोशिश कर रही है.

Advertisement

आकाश चोपड़ा ने चुनी श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय प्लेइंग XI, दिग्गज को नहीं दी जगह

Advertisement

एक विश्वसनीय सूत्र ने बताया कि यूएई सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते मामलो के कारण पाकिस्तान, भारत, बांग्लादेश, नेपाल और श्रीलंका से यूएई आने वाली सभी विमानों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसलिए पीसीबी को मंजूरी मिलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पीसीबी के एक सूत्र ने कहा, ‘यूएई के अधिकारियों ने कुछ ऐसी शर्तें रखी है जिससे पीसीबी के लिए वहां मैचों का आयोजन करना असंभव होगा.'

VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ में बिके थे. 

पीसीबी ने मार्च में स्थगित हुए लीग के बचे हुए 20 मैचों का आयोजन पहले एक से 20 जून तक कराची में कराने का फैसला किया था लेकिन देश में कोविड-19 की निगरानी करने वाले ‘नेशनल कमंड और ऑपरेशन ऑथोरिटी' की सलाह पर इसे यूएई में कराने का फैसला किया. खान ने कहा, ‘‘ऑनलाइन चर्चा के बाद टीमों के मालिक इस बात पर सहमत हो गये कि अगर वीरवार दोपहर तक इस मामले में कोई स्पष्टता नहीं मिली तो इन 20 मैचों को टाल दिया जाएगा.'
 

Featured Video Of The Day
Firozabad Hospital News: Medical College के ट्रामा सेंटर में मरीज की मौत पर हंगामा | NDTV India
Topics mentioned in this article