PSL 2022: राशिद खान ने मिस्ट्री गेंद पर बाबर आजम को किया बोल्ड, आउट होते ही देखने लगे गेंदबाज को- Video

PSL 2022: राशिद खान (Rashid Khan) इस समय वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे खतरनाक स्पिन गेंदबाज हैं, इसका सबूत वो अपने खेल से लगातार देते रहते हैं. एक बार फिर राशिद ने अपनी गेंदबाजी का कमाल दिखाया है

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
राशिद खान ने बरपाया कहर

PSL 2022: राशिद खान (Rashid Khan) इस समय वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे खतरनाक स्पिन गेंदबाज हैं, इसका सबूत वो अपने खेल से लगातार देते रहते हैं. एक बार फिर राशिद ने अपनी गेंदबाजी का कमाल दिखाया है और दिग्गज बाबर आजम (Babar Azam) जैसे बल्लेबाज को बोल्ड कर अपनी बादशाहत कायम की है. पाकिस्तान सुपर लीग 2022 के छठे मैच में कराची किंग्स के कप्तान बाबर आजम को लाहौर कलंदर्स की ओर से खेल रहे राशिद ने बोल्ड कर दिया. राशिद की गेंद पर बोल्ड होने के बाद दुनिया के नंबर वन टी-20 बल्लेबाज आजम पूरी तरह से चकित और हैरान रह गए. पीएसएल ने बाबर के बोल्ड होने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. 

IPL 2022: लखनऊ सुपरजाएंट्स ने लॉन्च किया टीम का नया लोगो, शेयर किया खास Video

दरअशल 15वें ओवर की चौथी गेंद जो राशिद ने फ्लाइटेड गेंद फेंकी, जिसपर बाबर स्वीप शॉट मारकर बड़ा शॉट मारने की कोशिश करते दिखे, लेकिन मिस्ट्री स्पिनर राशिद ने गुगली फेंककर दिग्गज बल्लेबाज को चकमा दे दिया. ऐसे में स्वीप शॉट मारने गए बाबर गेंद की लाइन को मिस कर गए और गेंद सीधे जाकर स्टंप पर जा लगी. बोल्ड होने के बाद बाबर हैरान दिखे और गेंदबाज की ओर देखने लगे. वहीं राशिद ने इस बड़े विकेट का जश्न मनाया. फैन्स भी राशिद के इस कमाल की गेंदबाजी को देखकर हैरान हैं. 

मैच की बात करें तो बाबर आजम की कप्तानी वाली कराची किंग्स की टीम को लाहौर कलंदर्स की टीम ने 6 विकेट से हरा दिया. लाहौर की ओर से फखर जमां ने शानदार शतक जमाया और 106 रन बनाए. पहले कराची किंग्स ने बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में 7 विकेट पर 170 रन बनाए थे. जिसके बार लाहौर कलंदर्स की टीम ने 19.2 ओवर में 174 रन 4 विकेट पर बनाकर मैच को जीत लिया. पाकिस्तान सुपर लीग के इस सीजन में अबतक बाबर बड़ा स्कोर नहीं बना पाए हैं. 

Advertisement

PSL: फखर जमां ने 60 गेंद पर कूट दिए 106 रन, उड़ाए बाबर आजम के होश, गेंदबाजों का किया बुरा हाल- Video

Advertisement

आईपीएल में अहमदाबाद से अब खेलेंगे राशिद खान
राशिद खान (Rashid Khan) अब आईपीएल के अगले सीजन में अहमदाबाद की टीम की ओर से खेलेंगे. अहमदाबाद ने राशिद को 15 करोड़ रुपए में देखकर अपनी टीम में जोड़ा है. राशिद ने आईपीएल में अबतक 765 मैच में 93 विकेट लिए हैं. 

Advertisement

क्या क्रिकेट में कोच का काम नहीं? क्या सचमुच काम बिगाड़ रहे हैं कोच?.

Advertisement
Featured Video Of The Day
G20 Summit 2024 में कुछ यूं मिले PM Modi और Joe Biden