IND vs SA: टीम इंडिया में चयन होते ही आया प्रियांक पांचाल का ये खास ट्वीट, लगा बधाइयों का तांता

प्रियांक ने अभी तक 100 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं जिनमें 45.52 की शानदार औसत से इन्होंने 7011 रन बनाए हैं. वे अभी तक 24 शतक और 25 अर्धशतक भी लगा चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
प्रियांक अभी अफ्रीका दौरे से इंडिया ए के लिए खेलकर लौटे हैं
नई दिल्ली:

सीमित ओवरों में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेट्स में चोटिल हो जाने के बाद लंबे समय से भारतीय टीम में जगह बनाने की कोशिश करने वाले प्रियांक पांचाल के लिए आखिरकार अच्छी खबर आ गई है. रोहित शर्मा की जगह उन्हें टेस्ट में शामिल कर लिया गया है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू होने वाली पूरी टेस्ट सीरीज (India Tour of South Africa) से रोहित बाहर हो गए हैं. रोहित की प्रैक्टिस के दौरान जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव हो गया था. इसी वजह से उन्हें सीरीज से बाहर होना पड़ा. उनके चयन पर कई खिलाड़ियों ने उन्हें बधाई दी है. 

अफ्रीका दौरे (INDvsSA) पर क्या किया था
आपको बता दें टीम इंडिया में आने से पहले प्रियांक (Priyank Panchal) दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई इंडिया-ए टीम के कप्तान थे. इस दौरे पर पांचाल ने अपनी तीन पारियों में कुल 120 रन बनाए थे.  इससे  पहले भी इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भारतीय टीम में जगह मिली थी.  मंगलवार को प्रियांक ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट में लिखा है- 'मेरे लिए दुआएं मांगने वाले सभी का  शुक्रिया, टीम इंडिया की जर्सी पहनने का मौका मिलेगा ये सोचकर अच्छा लग रहा है. बीसीसीआई मुझ पर विश्ववास दिखाने के लिए आपका धन्यवाद'. 

Advertisement

यह पढ़ें- हरभजन सिंह ने खोली लोगों की पोल, बताई क्या है रियलिटी, VIDEO हुआ वायरल

जल्दबाजी में घर छोड़ रहे हैं
इससे पहले भी एक  अंग्रेजी अखबार से बात करते हुए प्रियांक (Priyank Panchal) ने कहा था कि "मुझे खुशी है कि कड़ी मेहनत और और दृढ़ता ने साउथ अफ्रीका का टिकट दिलाया. अभी 3 दिन पहले ही मैं इंडिया-ए टूर से लौटा था. मैंने ठीक से अपना सामान भी नहीं खोला था और अब मैं मुंबई के लिए जा रहा हूं". आपको बता दें कि प्रियांक पांचाल गुजरात के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं और कई सालों से अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन टीम इंडिया में जगह बनाने में उनको काफी दिन लग गए. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- क्या अब दोनों कप्तान एक साथ नहीं खेलना चाहते ? जानिए कहां से बिगड़नी शुरू हुई बात

Advertisement

कैसा रहा है अभी तक करियर
अगर प्रियांक के फर्स्ट क्लास करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक 100 मैच खेले हैं जिनमें 45.52 की शानदार औसत से 7011 रन बनाए हैं. वे अभी तक 24 शतक और 25 अर्धशतक भी लगा चुके हैं. फर्स्ट क्लास मैचों में उनके नाम 14 विकेट भी हैं. लिस्ट ए के मैचों की अगर बात करें तो उन्होंने 75 मैचों में बल्लेबाजी की है. 40.19 की औसत से इन्होंने 2854 रन बनाए हैं. लिस्ट ए में इन्होंने 5 शतक और 18 अर्धशतक हैं. 

Advertisement

टीम इंडिया में सेलेक्ट हो जाने के बाद आरपी सिंह ने उन्हें बधाई दी.

मैं इनके साथ क्रिकेट खेल चुका हूं.कमाल के खिलाड़ी हैं इनके अंदर रनों की भूख है, लेकिन सबसे अच्छी बात इनके अंदर हो वो कि ये एक टीममेट बहुत अच्छे हैं. 

पार्थिव पटेल ने ट्विटर पर उन्हें बधाई दी है. 

मयंक अग्रवाल ने NDTV से की खास बात, बताया- टीम में क्यों नहीं एक-दूसरे से कंपीटिशन की भावना

. ​

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: Free Schemes पर क्या बोले Kotla Mubarakpur के लोग