पृथ्वी शॉ को BCCI सचिव ने दी बधाई, क्रिकेटर ने जवाब में कहा, 'जय शाह सर मैं और मेहनत..'

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2023) में असम के खिलाफ मैच में 379 रनों की यादगार पारी खेली, वो रणजी ट्रॉफी के इतिहास में मुंबई की ओर से सबसे बड़ी पारी खेलने वाले दूसरे बल्लेबाज बने. उन्होंने 32 साल पुराने संजय मांजरेकर के द्वारा बनाए गए 377 रन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
बीसीसीआई सचिन जय शाह ने पृथ्वी शॉ को दी बधाई

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2023) में असम के खिलाफ मैच में 379 रनों की यादगार पारी खेली, वो रणजी ट्रॉफी के इतिहास में मुंबई की ओर से सबसे बड़ी पारी खेलने वाले दूसरे बल्लेबाज बने. उन्होंने 32 साल पुराने संजय मांजरेकर के द्वारा बनाए गए 377 रन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. इसके साथ-साथ शॉ रणजी के इतिहास में दूसरी सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज भी बने. शॉ की ऐसी धमाकेदार पारी ने फैन्स का दिल जीता ही बल्कि पूर्व दिग्गजों क्रिकेटरों का भी दिल जीत लिया. वहीं, BCCI सचिव जय शाह (Jay Shah) ने भी ट्वीट कर पृथ्वी शॉ को उनके शानदार 379 रन बनाने को लेकर बधाई दी. 

BCCI सचिव ने अपने ट्वीट में लिखा, 'रिकॉर्ड बुक में एक और एंट्री! क्या असाधारण पारी है PrithviShaw! अब तक का दूसरा सबसे बड़ा रणजी ट्रॉफी स्कोर बनाने के लिए बधाई. अपार संभावनाओं वाली प्रतिभा.. बहुत गर्व है.' BCCI सचिव जय शाह के ट्वीट पर पृ्थ्वी शॉ ने रिएक्ट किया और बीसीसीआई सचिन का शुक्रिया भी कहा. 

जय शाह ट्वीट का रिप्लाई करते हुए पृथ्वी शॉ ने लिखा., 'बहुत-बहुत धन्यवाद जय शाह सर, आपके प्रोत्साहन के ये शब्द मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं और भी ज्यादा मेहनत करते रहेंगे.'

Advertisement
Advertisement

बता दें कि हाल के समय में पृथ्वी ने घरेलू क्रिकेट में शानदार खेल दिखाया है लेकिन टीम इंडिया में शामिल नहीं हो पाए हैं. फरवरी में ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत आ रही है. ऐसे में देखना होगा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पृथ्वी शॉ को भारतीय टीम में मौका मिलता है या नहीं.

Advertisement

ये भी पढ़े- 

Video: मोहम्मद सिराज की गेंद बुलेट की रफ्तार से सीधे स्टंप में घुस गई, बल्लेबाज ने हाथ खड़ा कर दिया 

Advertisement

रोहित शर्मा ने बताया, क्यों शमी द्वारा शनाका को 'रन आउट' किए जाने के बाद वापस ली अपील और बनाने दिया शतक

Watch: उमरान मलिक ने गोली की स्पीड से फेंकी गेंद, 156 KMPH की रफ्तार से बॉल फेंककर मचाया बवाल

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
26/11 Mumbai Attack का क्या है Dubai कनेक्शन, NIA को बताएगा Tahawwur Rana ?
Topics mentioned in this article