पूर्व क्रिकेटर ने श्रेयस अय्यर की तुलना नीरज चोपड़ा से की, बताई ये खास वजह

प्रज्ञान ओझा ने दबाव के समय खेली गई इस पारी के लिए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की जमकर तारीफ की है. 

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
ओझा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कू पर श्रेयस अय्यर की तारीफ की है
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • चारों ओर हो रही है श्रेयस अय्यर की तारीफ
  • भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट जारी
  • प्रज्ञान ओझा ने की अय्यर की तारीफ
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

डेब्यूटेंट श्रेयस अय्यर ने शुक्रवार को कानपुर (Kanpur) के ग्रीन पार्क(Green Park) स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के पहले टेस्ट के दूसरे दिन अपना पहला टेस्ट शतक बनाया. इस प्रक्रिया में, अय्यर (Shreyas Iyer) अपने पदार्पण टेस्ट में शतक बनाने वाले 16वें भारतीय बन गए. अय्यर ने नाबाद 75 रन के ओवरनाइट स्कोर से दूसरे दिन खेलना शुरू किया था और शुक्रवार को 30 रन और जोड़े. भारत ने पहली पारी में 345 रन बनाए. अय्यर ने कुल 171 गेंदों का सामना किया और अपनी पारी में 13 चौके और दो छक्के लगाए. क्रिकेटरों, पूर्व क्रिकेटरों और प्रशंसकों ने इस दबाव के समय खेली गई पारी के लिए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की जमकर तारीफ की है. 

खुला राज ! डेब्यू कैप देते वक्त क्या बोले थे सुनील गावस्कर, श्रेयस अय्यर ने कहा- मुझे इस बात की नहीं थी उम्मीद, देखें VIDEO

भारत के पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा (Pragyan Ojha) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कू पर श्रेयस अय्यर की तारीफ की है. ओझा ने अय्यर की ओलंपिक मेडल विजेता नीरज चोपड़ा से तुलना कर दी. ओझा ने कू पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें श्रेयर अय्यर और नीरज चौपड़ा दोनों अस्पताल में बेड पर दिखाई दे रहे हैं. 

'कोई सहरी बाबू' गाने पर खूब नाचे रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर, VIDEO आधे घंटे में वायरल

ओझा ने कू पर लिखा, "उन्होंने जो हासिल किया है वह दृढ़ संकल्प और समर्पण दिखाता है. बधाई #ShreyasIyer #inspiring #INDvNZ."

Advertisement

आपको बता दें कि ये अय्यर की इस साल के शुरुआत की तस्वीर है जब उनके कंधे की चोट के बाद उनकी सर्जरी हुई थी. इसी तरह नीरज चोपड़ा भी चोट से उबरने के बाद इस साल की शुरुआत में टोक्यो में स्वर्ण पदक जीतकर लौटे थे. इसी बीच कानपुर में मेहमान टीम ने इस मैच में वापसी कर ली है.  टिम साउदी ने पांच विकेट निकालकर भारत को 345 रन पर आउट कर दिया. जवाब में, सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम और विल यंग ने अर्धशतक लगाया, न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन के अंत तक बिना विकेट के नुकसान पर 129 रन का स्कोर बना लिया था. 

सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा

. ​

Featured Video Of The Day
IPS Puran Singh Death Case: IPS पूरन, ASI संदीप ने जान क्यों दी? | Kachehri | Shubhankar Mishra
Topics mentioned in this article