डेब्यूटेंट श्रेयस अय्यर ने शुक्रवार को कानपुर (Kanpur) के ग्रीन पार्क(Green Park) स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के पहले टेस्ट के दूसरे दिन अपना पहला टेस्ट शतक बनाया. इस प्रक्रिया में, अय्यर (Shreyas Iyer) अपने पदार्पण टेस्ट में शतक बनाने वाले 16वें भारतीय बन गए. अय्यर ने नाबाद 75 रन के ओवरनाइट स्कोर से दूसरे दिन खेलना शुरू किया था और शुक्रवार को 30 रन और जोड़े. भारत ने पहली पारी में 345 रन बनाए. अय्यर ने कुल 171 गेंदों का सामना किया और अपनी पारी में 13 चौके और दो छक्के लगाए. क्रिकेटरों, पूर्व क्रिकेटरों और प्रशंसकों ने इस दबाव के समय खेली गई पारी के लिए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की जमकर तारीफ की है.
भारत के पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा (Pragyan Ojha) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कू पर श्रेयस अय्यर की तारीफ की है. ओझा ने अय्यर की ओलंपिक मेडल विजेता नीरज चोपड़ा से तुलना कर दी. ओझा ने कू पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें श्रेयर अय्यर और नीरज चौपड़ा दोनों अस्पताल में बेड पर दिखाई दे रहे हैं.
ओझा ने कू पर लिखा, "उन्होंने जो हासिल किया है वह दृढ़ संकल्प और समर्पण दिखाता है. बधाई #ShreyasIyer #inspiring #INDvNZ."
सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा
.