प्रैक्टिस खत्म होते ही शार्दुल ठाकुर बल्ला थामकर ऐसे निकल पड़े, पंत ने देखकर यूं लिए मजे, देखें Video

World Test Championship 2021: भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship 2021) से पहले इंट्रा स्क्वाड मैच खेला जिसमें ऋषभ पंत, केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, इशांत शर्मा, रविंद्र झडेजा, मोहम्मद सिराज ने शानदार परफॉर्मेंस किया.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
शार्दुल ठाकुर के साथ ऋषभ पंत ने लिए मजे

World Test Championship 2021: भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship 2021) से पहले इंट्रा स्क्वाड मैच खेला जिसमें ऋषभ पंत, केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, इशांत शर्मा, रविंद्र झडेजा, मोहम्मद सिराज ने शानदार परफॉर्मेंस किया. एक तरफ जहां पंत ने शतक जमाया तो वहीं केएल राहुल (KL Rahul) भी प्रैक्टिस मैच में शतकीय पारी खेलने में सफल रहे हैं. भारत के हिट मैन भी अर्धशतक जमाने का कमाल कर दिखाया है. इस इंट्रा स्क्वाड मैच में विराट कोहली ने गेंदबाजी में भी हाथ आजमाया और केएल राहुल जैसे बल्लेबाज को अपनी गेंद से परेशान किया. बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर इंट्रा स्क्वाड मैच का एक और खास वीडियो शेयर किया है जिसमें ऋषभ पंत (Rishbah Pant) और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) कुछ अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. 

WTC Final में मोहम्मद सिराज और इशांत शर्मा से से कौन होगा प्लेइंग XI में शामिल, देखें रिकॉर्ड क्या कहते हैं

दरअसल वीडियो में पंत साथी खिलाड़ियों को शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को लेकर बात कर रहे हैं. वीडिये में देखा जा सकता है कि जब प्रैक्टिस करने के बाद खिलाड़ी और अंपायर दिन के खेल के बाद वापस लौट रहे होते हैं तो दूसरी ओर शार्दुल पैड पहनकर नेट पर बल्लेबाजी के लिए जाते दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद पंत को कोच रवि शास्त्री के साथ शार्दुल को लेकर चर्चा करते हुए देखा जा सकता है. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement

वीडियो में पंत कोच शास्त्री से शार्दुल को लेकर कहते हैं कि, 'रवि भाई, देखो वह सीधे नेट की तरफ जा रहा है'. पंत और साथी खिलाड़ी इसके बाद हंसने लग जाते हैं. बता दें कि प्रैक्टिस मैच में पंत ने महज 94 गेंदों में नाबाद 121 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी. पंत के अलावा शुबमन गिल ने भी 80 रन बनाकर फॉर्म में रहने की झलक दे दी है. 

Advertisement

प्रैक्टिस मैच में जडेजा ने की भारतीय गेंदबाजों की धुनाई, लगाया धमाकेदार अर्धशतक, देखें- Video

भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथैम्टन में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा. न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड दौरे पर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की है, जिससे कीवी टीम का आत्मविश्वास चरम पर पहुंच गया है. टेस्ट रैंकिंग में भी न्यूजीलैंड की टीम नंबर वन टीम बन गई है. 

Featured Video Of The Day
शराबबंदी को लेकर Patna HC की सख्त टिप्पणी