Who is Prabhsimran Singh, IPL 2023: प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में 65 गेंद पर 103 रन की पारी खेली, आईपीएल में Prabhsimran Singh का यह पहला शतक था. बता दें कि अपनी पारी में इस 22 साल के बल्लेबाज ने 10 चौके और 6 छक्के लगाए.प्रभसिमरन के शतक के दम पर ही पंजाब ने पहले खेलते हुए 167 रन का स्कोर खड़ा किया था. बाद में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 136 रन ही बना सकी. पंजाब ने यह मैच 31 रन से जीत लिया. धमाकेदार शतक लगाने वाले प्रभसिमरन को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. बता दें कि मैच के बाद पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा (Preity Zinta) काफी खुश दिखी और प्रभसिमरन को गले से लगा लिया.
सोशल मीडिया यह तस्वीर खूब वायरल हो रही है. प्रभसिमरन का टी20 में यह दूसरा शतक है. इससे पहले Prabhsimran ने सैयद मुश्ताक टी-20 टूर्नामेंट में भी शतक लगाने का कमाल कर दिखाया है. बता दें कि आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब एक ही सीजन में दो अनकैप्ड बल्लेबाज ने शतक लगाने का कमाल कर दिखाया हो, प्रभसिमरन सिंह से पहले राजस्थान के यशस्वी जायसवाल ने भी शतक लगाने का कमाल इस सीजन में कर दिखाया है.
कौन हैं प्रभसिमरन सिंह
10 अगस्त 2000 को जन्में प्रभसिमरन सिंह पंजाब के रणजी क्रिकेटर अनमोलप्रीत सिंह के चचेरे भाई हैं. प्रभसिमरन पंजाब अंडर-23 जिला टूर्नामेंट में शानदार परफॉर्मेंस करने के बाद सिलेक्टर्स ने उन्हें एसीसी अंडर-19 एशिया कप के लिए वह भारतीय टीम का हिस्सा बनाया था. प्रभसिमरन पंजाब के लिए रणजी ट्रॉफी खेलते हैं. घरेलू क्रिकेट में शानदार खेल दिखाने के कारण उन्हें सबसे पहले आईपीएल 2019 के ऑक्शन में पंजाब ने ही 4.8 करोड़ में खरीदकर अपने टीम में जगह दी थी. दरअसल, प्रभसिमरन ने डीवाईपाटिल टी-20 कप में सीएजी की तरफ से खेलते हुए इनकम टैक्स की टीम के खिलाफ 55 गेंदों में 161 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें उन्होंने 17 छक्के लगाए थे. उनके विस्फोटक अंदाज को देखकर ही पंजाब ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था.
प्रभसिमरन ने 18 साल की उम्र में आईपीएल में डेब्यू किया था, अपने पहले आईपीएल ( IPL) सीजन में पंजाब का यह युवा बल्लेबाज ज्यादा कुछ कमाल नहीं कर पाया था. उस सीजन में पंजाब की ओर से प्रभसिमरन को केवल 6 मैच खेले और केवल 64 रन ही बना पाए थे. फिर 2022 के ऑक्शन से पहले पंजाब ने उन्हें रिलीज कर दिया था. ऐसे में मेगा ऑक्शन में पंजाब ने सिर्फ 60 लाख रुपए में खरीदकर टीम में दोबारा से शामिल किया था.
आखिरकार प्रभसिमरन ने खुद को किया साबित
आखिककार प्रभसिमरन ने खुद को साबित किया और शतक लगाकर धमाका कर दिया है. मैच के बाद प्रभसिमरन ने पंजाब मैनेजमेंट को भी शुक्रिया किया और कहा कि, उनके विश्वास के लिए मैं उनका शुक्रगुजार हूं.
--- ये भी पढ़ें ---
* "पंजाब से हारकर दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2023 के प्लेऑफ से बाहर, अगला मुकाबला फिर पंजाब से
* VIDEO: "यह गलती नहीं, बल्कि ब्लडंर है', इरफान ने बताया क्यों जीता हुआ मैच हार गया हैदराबाद
उथल-पुथल