Nicholas Pooran Rishabh Pant: साल 2015 में वेस्टइंडीज क्रिकेटर निकोलस पूरन का कार एक्सिडेंट हो गया था. जिसके बाद से उनके दोनों पैर फैक्चर हो गए थे. फैक्चर इतना ज्यादा गंभीर था कि डॉक्टरों ने उन्हें क्रिकेट छोड़ने की सलाह भी दे दी थी. लेकिन पूरन ने हिम्मत नहीं हारी और खुद पर विश्वास बनाए रखा. अपने इरादों पर डटे रहते हुए पूरन ने क्रिकेट के मैदान पर 18 महीने के बाद वापसी की और आज विश्व क्रिकेट के सुपर स्टार हैं. पूरन आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपरजायंट्स की ओर से खेल भी रहे हैं. इस आईपीएल में पूरन ने लेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के खिलाफ केवल 19 गेंद पर अर्धशतक जमाने का कमाल कर दिखाया.
वहीं, पूरन की ही तरह अब ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का भी कार एक्सिडेंट हुआ है और वो क्रिकेट से दूर हैं. ये भी माना जा रहा कि पंत वर्ल्ड कप के बाद ही अब वापसी कर पाएंगे. ऐसे में पूरन ने आईसीसी के साथ बातचीत में बताया है कि उन्होंने पंत से उनके एक्सिडेंट को लेकर बात की और उन्हें मोटीवेट करने की कोशिश की है.
पूरन ने कहा कि, जो इस समय पंत गुजर रहे हैं मैं झेल चुका हूं और अनुभव कर रहा चुका हूं. यह एक ऐसा अनुभव है जो आपको डरा देता है. अपनी बात रखते हुए पूरन ने कहा कि, 'कभी-कभी, मुझे याद आता है... मैं ऋषभ के बात करता रहता हूं, हम दोनों के बीच काफी अच्छे संबंध हैं. लेकिन कई बार ऐसा होता है जब आप ऐसी जगह जाते हैं जहां आप बहुत उदास और निराश होते हैं, क्योंकि आप चाहते हैं कि आप जल्दी फिट हो जाए ,लेकिन यह मुश्किल है.'
पूरन ने कहा कि, 'कभी -कभी आप निराश हो जाते हैं. जीवन में आप प्रगति देखना चाहते हैं, आप चाहते हैं कि यह इतनी तेजी से हो, लेकिन यह पूरे समय नहीं होता है. यह बहुत चुनौतीपूर्ण है, लेकिन आपको खुद पर विश्वास करने की जरूरत है.'
कैरेबियन क्रिकेटर ने आगे कहा,'आपको खुद पर विश्वास करने की जरूरत है. जो कुछ भी आपको साथ हुआ है कुछ न कुछ इसके पीछे कारण है. आप इसका उत्तर नहीं पाते हैं जिससे आप विचलिच हो जाते हैं. आपको अपने भगवान पर विश्वास करना होगा. अपनी मेहनत पर विश्वास रखना होगा'. ऋषभ इससे बाहर आ जाएंगे, वह एक मजबूत लड़का है. वह इससे बाऔर भी बेहतर होगा. आपको बस खुद पर विश्वास करने की जरूरत है; उन्हें खुद के साथ समय बिताने और यह समझने की जरूरत है कि कौन लोग उनके पक्ष में हैं और कौन उनके खिलाफ हैं. यह वह जगह है जहां आप जानते हैं कि आपका परिवार कौन है और आपके दोस्त कौन हैं.'
पूरन ने कहा, ' यह किसी के लिए भी एक कठिन समय होगा, हर किसी की अलग-अलग चुनौतियां होती है. चुनौतियां अलग-अलग रूपों और तरीकों से आती हैं. लेकिन इसे एक आशीर्वाद है की तरह लें, यहां आप को पता चलेगा कि आपने अबतक क्या पाया और क्या खोया है. हर कोई चुनौतियों से गुजरता है. वापस उठो और आगे बढ़ो..'
बता दें कि पंत पिछले साल दिसंबर में दिल्ली . देहरादून हाइवे पर कार दुर्घटना में बुरी तरह घायल होने के बाद से क्रिकेट से दूर हैं. उन्होंने कहा ,‘मैं अच्छे से रिकवर हो रहा हूं और हर दिन बेहतर महसूस कर रहा हूं.' (भाषा के इनपुट के साथ)
--- ये भी पढ़ें ---
* KKR vs SRH: नितीश राणा ने की उमरान मलिक की बुरी तरह कुटायी , तो फैंस ने दी यह सलाह
* VIDEO देखें: हैरी को यह जोन पसंद है, चुन-चुन कर इस इलाके से धो डाला केकेआर के बॉलरों को
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi