PMXI vs IND: राणा ने गुलाबी गेंद से दूसरे टेस्ट से पहले कंगारुओं में पैदा कर दी सिरहन, सिर्फ 6 गेंदों में कर दिया इतना बुरा हाल

Harshit Rana: हर्षित राणा ने जो डर पर्थ टेस्ट में कंगारुओं के भीतर पैदा किया था, वह लगातार बढ़ता जा रहा है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Harshit Rana: हर्षित राणा ने पीएम इलेवन को हिलाकर रख दिया
नई दिल्ली:

मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट में शानदार आगाज करने के बाद अब टीम रोहित का ध्यान पूरी तरह से 6 दिसंबर से एडिलेड में पिंक बॉल से खेले जाने वाले दूसरे डे-नाइट टेस्ट पर हो चला है. इसी की तैयारी के लिए भारत को प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ दो दिनी मैच खेलना था, लेकिन मैच का पहला दिन बारिश से धुल गया. बहरहाल रविवार को 46 ओवरों का मैच तय हुआ. पीएम इलेवन ने पहले बैटिंग करते हुए सैम कोंस्टास के शतक (107) से 43.2 ओवरों में सभी विकेट खोकर 240 रन बनाए, लेकिन भारत के लिए दिल लूटने का नाम हर्षित राणा ने किया. लेकिन दूसरे टेस्ट से पहले पिंक बॉल से हर्षित राणा (Harshit Rana) के रूप में भारत के भीतर और कॉन्फिडेंस का  संचार हुआ. राणा ने कंगारू बल्लेबाजों को संदेश दे दिया कि भले ही गेंद का रंग बदलने जा रहा है, लेकिन वह अब और ज्यादा सावधान हो जाएंगे. सोच सकते हैं कि जब राणा ने ऐसा किया है, तो फिर बुमराह गुलाबी गेंद से क्या हाल करेंगे. 

सिर्फ 6 गेंदों में किया यह हाल

हर्षित ने पहला विकेट जमकर खेल रहे जैक क्लेटन (40) को बोल्ड करके लिया, यहां से राणा ने एक के बाद एक पीएम को नियमित अंतराल पर झटके दिए. एक गेंद बाद ही अगले बल्लेबाज ओलिवर डेविस बिना खाता खोले आउट हो गए. और जब राणा अगला ओवर लेकर आए, तो इसकी ठीक पहली गेंद पर जैक्स को चलता किया, तो तीसरी गेंद पर एक और बल्लेबाज सैम हार्पर को एक बार फिर से प्रसिद्ध कृष्णा के हाथों लपकवा दिया.कुल मिलाकर राणा ने सिर्फ 6 गेंदों के भीतर पीएम इलेवन के चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर उसे बैकफुट पर ला दिया.

पर्थ में भी राणा ने दिखाया था दम

गौतम गंभीर ने हर्षित राणा को पर्थ में अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था. और भारत ने जब पहली पारी में कंगारुओं को 104 रनों पर समेटा, तो हर्षित राणा ने इसमें 3 विकेट चटकाए, तो दूसरी पारी में भी एक सहित इस लंबू पेसर ने चार विकेट लेकर टेस्ट डेब्यू को एकदम सही साबित किया. वहीं, अब दूसरे टेस्ट से पहले राणा ने बता दिया कि वह लाल बॉल से तो खतरनाक हैं हीं, पिंक बॉल से वह उससे भी ज्यादा खतरनाक हैं.
 

Featured Video Of The Day
Uttarkashi Cloudburst: कल्प केदार मंदिर के मुख्य पुजारी के घर पर मातम, भाई लापता, परिवार
Topics mentioned in this article