Team India Meeting PM Modi: जीत की मिट्टी क्यों चखी, PM मोदी ने किया सवाल, तो जानिए रोहित शर्मा ने क्या बताया

Rohit Sharma about emotional moment to PM Modi: जीत की मिट्टी क्यों चखी, PM मोदी ने किया सवाल, तो जानिए रोहित शर्मा ने दिया ये जवाब

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Team India Meeting pm modi meeting video

Team India Meeting PM Modi Video: बारबाडोस की धरती पर दक्षिण अफ्रीका को टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में हराकर रोहित ब्रिगेड ने तिरंगा लहराया था. तारीख 29 जून 2024 के दिन टीम इंडिया ने सिर्फ एक मैच, टूर्नामेंट या ट्रॉफी नहीं जीती थी, बल्कि करोड़ों भारतीयों का 11 साल लंबा इंतजार खत्म किया था. टीम इंडिया ट्रॉफी जीतने के बाद बारबाडोस से सीधे दिल्ली पहुंची जहा टीम इंडिया ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की जिसका वीडियो अब सामने आ चुका है. 

PM मोदी ने किया सवाल जीत की मिट्टी क्यों चखी

कप्तान रोहित शर्मा से जीत के पल के बारे में पूछते हुए पीएम मोदी ने पूछा की आप काफी इमोशनल लग रहे थे और आपने मैदान में जाकर जब मिट्टी खाई उस पल के बारे में आप क्या कहेंगे, जीत की मिट्टी क्यों चखी? रोहित शर्मा ने इसका जवाब देते हुए कहा की हम काफी बार कोशिश कर चुके थे लेकिन हम सफल नहीं हो पा रहे थे और इस बार हमारी टीम ने वो कारनामा कर दिखाया जिसके बाद वो ऐसा लम्हा था की वो खुद से ही हो गया, मई मैदान पर गया और वहां की मिट्टी चखी क्योंकिउसी मैदान पर सब कुछ हुआ उसी मैदान पर हमने ये कारनामा किया.

Featured Video Of The Day
NDTV Power Play BMC Polls 2026: Thackeray ब्रदर्स, Marathi VS Non Marathi पर Sanjay Raut का बड़ा बयान
Topics mentioned in this article