PCB की नई चाल, इस दिग्गज को नियुक्त किया हाई परफॉर्मेंस सेंटर में विकेटकीपिंग सलाहकार

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 73 वर्षीय पूर्व खिलाड़ी वसीम बारी को यहां अपने हाई परफोर्मेंस सेंटर में विकेटकीपिंग सलाहकार नियुक्त किया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • वसीम बारी को नियुक्त किया हाई परफॉर्मेंस सेंटर में विकेटकीपिंग सलाहकार
  • पीसीबी को करना पड़ रहा है आलोचना का सामना
  • पाकिस्तान के लिए खेल चूके हैं वसीम बारी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
इस्लामाबाद:

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने 73 वर्षीय पूर्व खिलाड़ी वसीम बारी (Wasim Bari) को यहां अपने हाई परफोर्मेंस सेंटर में विकेटकीपिंग सलाहकार नियुक्त किया है. उनकी नियुक्ति की खबर सामने आने के बाद पीसीबी को आलोचना का भी सामना करना पड़ा. पीसीबी ने कहा कि उसने बारी के अनुरोध पर और पाकिस्तान क्रिकेट के लिए उनकी सेवाओं को देखते हुए उन्हें विकेटकीपिंग सलाहकार बनाया है. 

पीसीबी के इस तर्क की पाकिस्तान का क्रिकेट जगत आलोचना कर रहा है. बारी पाकिस्तान क्रिकेट में एक सम्मानित व्यक्ति हैं जिन्होंने राष्ट्रीय टीम की कप्तानी भी की है. पीसीबी के एक सूत्र ने कहा, ‘‘वह हाई परफोर्मेंस सेंटर के निदेशक के रूप में काम कर रहे थे, लेकिन उनका अनुबंध 31 दिसंबर को समाप्त हो गया और उन्होंने तीन महीने का विस्तार देने का अनुरोध किया.''

NZ(W) vs IND(W): एकमात्र T20 मुकाबले में भारतीय टीम को मिली शिकस्त, मेघना की जुझारू पारी भी नहीं आई काम

उन्होंने कहा कि पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा ने पूर्व कप्तान के सम्मान में, विशेष पद बनाने के लिए कहा था और बारी के लिए तीन महीने के विस्तार को मंजूरी दी. बारी ने पाकिस्तान के लिए 81 टेस्ट और 51 एकदिवसीय मैच खेले हैं.

खेल से संन्यास के बाद बारी ने बोर्ड में कई वरिष्ठ पदों पर कार्य किया है. उन्होंने बोर्ड के निदेशक (क्रिकेट संचालन), मुख्य चयनकर्ता, राष्ट्रीय टीम प्रबंधक और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख के रूप में अपनी सेवाएं दी है.

आईपीएल में कप्तानों की भूमिका, अब क्या करेंगी ये तीन टीमें
. ​

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Nitish Kumar Hijab Controversy: हिजाब पर Pakistan से धमकी, इस्तीफा देंगे नीतीश?
Topics mentioned in this article