PBSK vs CSK: इस मामले में राहुल से भी बेहतर हैं पंजाब के लिविंगस्टोन, लेकिन चेन्नई ने चुन लिया ब्रह्मास्त्र

PBKS vs CSK: अगर यह कहा जाए कि आज के मुकाबले में पंजाब के  लिविंगस्टोन सबसे खतरनाक बल्लेबाज हैं, तो एक बार को गलत नहीं ही होगा. अब तक जैसी स्ट्रोक और लंबे-लबे छक्के लिविंगस्टोन ने जड़े हैं, उनकी तुलना बटलर से ही हो सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
PBKS vs CSK: आज लिविंगस्टोन पर सभी की नजर रहेगी
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडिमय में मुकाबल प्वाइंट्स टेबल में लगभग सबसे नीचे चल रहीं दोनों टीमों के बीच है. इन दोनों से नीचे लगातार आठ मुकाबले हारने वाली मुंबई इंडियंस ही है. अगर यह कहा जाए कि आज के मुकाबले में पंजाब के  लिविंगस्टोन सबसे खतरनाक बल्लेबाज हैं, तो एक बार को गलत नहीं ही होगा. अब तक जैसी स्ट्रोक और लंबे-लबे छक्के लिविंगस्टोन ने जड़े हैं, उनकी तुलना बटलर से ही हो सकती है. बस बड़ा अंतर यह है कि लिविंगस्टोन अपने  स्कोर को बटलर की तरह शतकों में तब्दील नहीं कर सके. और आज लिविंगस्टोन वानखेड़े में फिर से चेन्नई के लिए बहुत ही खतरनाक साबित हो सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: लगातार 8 हार के बाद रोहित शर्मा का भी दिल टूटा, ट्वीट कर कह दी ऐसी बात

लेकिन अगर पंजाब के पास लिविंगस्टोन के रूप में बड़ा बम है, तो चेन्नई भी अपने पास वह ब्रह्मास्त्र लेकर चल रहा है, जिसने इंग्लैंड के बल्लेबाज को खासा परेशान किया है. और चेन्नई के इस हथियार का नाम है प्रेटोरियस. चार पारियों में प्रेटोरियस ने लिविंग को दो बार आउट किया है. और इस बॉलर के सामने इंग्लिश बल्लेबाज सिर्फ 87 के स्ट्राइक-रेट से ही रन निकाल सके हैं.  दोनों टीमों की पिछली भिड़ंतक में लिविंगस्टोन के सामने प्रेटोरियस ने बहुत ही सधे हुए आठ ओवर गेंदबाजी की. प्रेटोरियस ने यह गेंदबाजी जब की, जब शिखर धवन और लिविंगस्टोन कड़े प्रहार लगा रहे थे. ये दोनों लगभग 12 रन प्रति ओवर की तरह से रन बटोर रहे थे. ऐसे में चेन्नई अगर प्रेटोरियस को शुरुआती दस ओवरों प्रेटोरियस को गेंद थमा दे, तो कोई हैरानी नहीं होगी.

Advertisement

फिलहाल लिविंगस्टोन 12वें नंबर पर, लेकिन...
जारी आईपीएल में लिविंगस्टोन सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में फिलहाल 12वें नंबर पर हैं. उन्होंने अभी तक (सोमवार से पहले) सात मैचों की इतनी ही पारियों में 32.28 के औसत से 226 रन बनाए हैं. लेकिन खास बात लिविंगस्टोन की यह रही है कि उनक स्ट्राइक-रेट केएल राहुल से भी बेहतर है. केएल का जहां स्ट्रा.रेट 161.51 है, तो लिविंगस्टोन का स्ट्रा. रेट 182.25 का है. वहीं वह 16 छक्कों के साथ सबसे ज्यादा छक्के  लगाने के मामल में तीसरे नंबर पर चल रहे हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: किशन खुद की किस्मत से हार गए, 'बेवकूफ' बन ऐसे हुए आउट, देखकर आप सिर पकड़ लेंगे- Video

Advertisement

इतनी मोटी रकम पर आए थे लिविंगस्टोन
फरवरी में हुई मेगा नीलामी में लिविंगस्टोन को लपकने के लिए फ्रेंचाइजी टीमों के बीच गजब की रेस लगी थी. शुरुआत में केकेआर और चेन्नई की टीम थीं, लेकिन फिर इसमें पंजाब, हैदराबाद और गुजरात टाइटंस भी शामिल हो गए, लेकिन आखिर में फिर से पंजाब ने पत्ते खोले और उन्हें 11.50 करोड़ रुपये में अपने से जोड़ा और लिविंगस्टोन इस रकम पर खरा उतरने की कोशिश भी कर रहे हैं. 

Advertisement

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Delhi Pollution Today: बद से बदतर हो रही दिल्ली की जहरीली हवा, जानें ताजा AQI | Delhi AQI Today