PBKS vs RR: हेटमायर का प्रचंड प्रहार, छिन गई प्रिटी जिंटा की मुस्कान

Shimron Hetmyer: हवा का रुख लगभग आखिर तक पंजाब की ओर बह रहा था, लेकिन हेटमायर के प्रचंड प्रहार ने इसे राजस्थान की ओर मोड़ दिया

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Shimron Hetmyer: हेटमायर प्रहार करते रहे, और जिंटा की मुस्कान फीकी होती रही
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में शनिवार को मुल्लांपुर में खेले गए एक रोमाचंक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 3 विकेट से मात देकर प्वाइंट्स टेबल में खुद की स्थिति खासी मजबूत कर दी. इस जीत के बाद राजस्थान के छह मैचों से दस अंक हो गए हैं. और जिस अंदाज में यह टीम खेल रही है, उसे देखकर कहा जा सकता है कि राजस्थान नॉकआउट राउंड में पहुंचने वाली पहली टीम बन सकती है. बहरहाल, शनिवार को एक समय राजस्थान पर हार का संकट मंडरा रहा था. आतिशी रियान पराग के आउट होने के बाद सवाल उठने लगे थे. ड्रेसिंग रूम में प्रिटी जिंटा राजस्थान के हर विकेट के साथ ही उछल-उछल कर खुशी बना रही थीं, लेकिन तभी विंडीज के लेफ्टी शिमरोन हेटमायर ने आखिरी ओवरों में प्रंचड प्रहार लगाते हुए जिंटा की मुस्कान छीन ली.

रियान गए, तो बढ़ गई चिंता

राजस्थान की पारी लड़खड़ाई, तो सभी की नजरें शुरुआती मैचों के हीरो रियान पराग पर लग गईं, लेकिन पारी के 17वें ओवर में अर्शदीप ने उन्हें चलता किया, तो स्टेडयम में जमा राजस्थान के हजारों चाहने वालों के चेहरे पर निराशा फैल गई. आखिरी के तीन ओवरों में राजस्थान को जीत के लिए 34 रन बनाने थे. मतलब हर ओवर में करीब 12 रन. अगले ओवर में ध्रुव जुरैल लौटे, तो सातवां विकेट गिरने के साथ ही राजस्थान को दबाव ने ओढ़ लिया, लेकिन हेटमायर के इरादे कुछ और ही थे. 

हेटमायर ने छीन ली जिंटा की मुस्कान

जब ध्रुव आउट हुए, तो 16 गेंदों पर जीत के लिए 33 रन बनाने थे राजस्थान को. और हर्षल पटेल की आखिरी दो गेंदों पर छक्का और चौका जड़कर हेटमायर ने जिंटा की मुस्कान को कम कर दिया. अब आखिरी दो ओवर थे, रन बचे थे 48. पुछल्ले पॉवेल ने कप्तान कुरैन को पहली दो गेंदों  पर चौके जड़े, तो जिंटा की मुस्कान एकदम गायब हो गई, लेकिन इसी ओवर में कुरैन ने दो विकेट चटकाकर जिंटा को फिर से झूमने पर मजबूर कर दिया

हेटमायर चला, तो राजस्थान का भला!

आखिरी दस गेंदों पर राजस्थान को दस रन की दरकार अर्शदीप की दो गेंद बढ़िया गईं, तो जिंटा फिर चहकीं, लेकिन अगली तीन गेंदों पर हेटमायर ने तो छक्के जड़कर जिंटा की चहक को पूरी तरह से खत्म कर दिया. पंजाबी देखते रह गए, तो राजस्थानी हेटमायर के 10 गेंदों पर 3 छक्कों और 1 चौके से मैच छीन कर ले गए. 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Owaisi और Yogi...बिहार चुनाव में राष्ट्रवाद पर लड़ाई होगी! | Bihar Ke Baazigar