धोनी और विराट जैसे लीजेंड करियर के उस मुकाम पर खड़े हैं कि हर मैच कोई न कोई बड़ा सुपर रिकॉर्ड लेकर ही आता है. कुछ ऐसा ही माही (MS Dhoni) ने मंगलवार को पंजाब किंग्स (PBKS vs CSK) के खिलाफ हासिल किया. धोनी इतिहास रचते हुए आईपीए में स्टंप के पीछे डेढ़ सौ कैच लपकने वाले पहले विकेटकीपर बन गए हैं. धोनी ने नेहाल वढेरा का कैच लपकने के साथ ही यह बड़ी उपलब्धि हासिल की. निश्चित तौर पर यह धोनी की बड़ी उपलब्धि है. चलिए जानिए आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच लपकने वाले बाकी विकेटकीपर कौन से हैं और किस नंबर पर हैं.
PBKS vs CSK: सीएसके की बड़ी चूक लेकर आई लगातार चौथी हार, आखिरकार यह सुपर किंग्स को क्या हुआ
कैच विकेटकीपर
150 एमएस धोनी
137 दिनेश कार्तिक
87 रिद्धिमान साहा
76 ऋषभ पंत
66 क्विंटन डिकॉक
कुछ दिन पहले किया था यह मेगा कारनामा
इससे पहले पिछले ही मैच में धोनी ने चेन्नई पर मेगा रिकॉर्ड अपनी झोली में डाला था. तब वह चेपॉक पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे. उन्होंने इस मामले में सुरेश रैना को पीछे छोड़ा था. IPL में किसी एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बललेबाज इस प्रकार हैं.
3,047 – विराट कोहली चिन्नास्वामी में
2,308 – रोहित शर्मा वानखेड़े में
1,960 – एबी डिविलियर्स चिन्नास्वामी में
1,623 – डेविड वार्नर हैदराबाद में
1,561 – क्रिस गेल चिन्नास्वामी में
1,509* – एमएस धोनी चेपॉक में
1,498 – सुरेश रैना चेपॉक में