PBKS vs KKR: इस वजह से सैम कुरैन को इतनी मोटी रकम पर खरीदा गया, पंजाब कोच ट्रेवर बेलिस का खुलासा

IPL 2023: पिछले साल हुई नीलामी में पंजाब ने सैम कुरैन (Sam Curan) को अपने पाले में लाने के लिए 18.50 करोड़ की मोटी रकम चुकायी थी.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
IPL 2023: सैम कुरैन पिछले सीजन में चेन्नई का हिस्सा थे, इस बार पंजाब के चाहने वालों की नजर उन पर है
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पिछले सीजन में चेन्नई के सथ जुड़े हुए थे कुरैन
पंजाब ने काफी पहले बना लिया था कुरैन को जोड़ने का मन
इंग्लिश ऑलराउडंर के लिए चुकाए 18.50 करोड़ रुपये
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी इंग्लैंड ऑलराउंडर सैम कुरेन एक अलग ही दबाव के साथ टूर्मामेंट में उतरे हैं. और केकेआर के खिलाफ शनिवार को पहले मैच में बल्लेबाजी में जैसी तस्वीर उनकी दिखी, उससे वह पहले से ज्यादा बेहतर और जिम्मेदार दिखायी पड़ रहे हैं. सैम कुरैन ने नाबाद रहते हुए 17 गेंदों पर 2 चौकों के साथ 26 रन बनाए. और उनके प्रदर्शन ने पंजाब के मैनेजमेंट को जरूर भरोसा दिया होगा कि इस लेफ्टी ऑलराउंडर के लिए चुकाए गए 18.50 करोड़ रुपये इस बार उसे अच्छा रिवार्ड दे सकते हैं. यह प्रदर्शन कितना आगे जाएगा, यह तो भविष्य ही बताएगा, लेकिन पंजाब किंग्स के कोच ट्रेवर बेलिस अनुसार कुरैन उनकी योजना में सबसे अहम खिलाड़ी हैं.

यह भी पढ़ें:

शिखर धवन ने हासिल किया खास मुकाम, इस खास लिस्ट में विराट कोहली के बराबर पहुंचे

"आनंद लेई भोजपुरी मिठास में बैट बॉल का", भोजपुरी कमेंट्री पर झूम उठा सोशल मीडिया

बेलिस ने एक चैनल से बातचीत में कहा कि उनकी टीम में कुरैन पिछले सीजन में एक ऐसे खिलाड़ी रहे, जिसकी टीम को कमी खेली. हमारे पास पिछले सीजन में फिनिशर नहीं था. उन्होंने कहा कि नीलामी के दौरान हम कुरैन पर लक्ष्य के तहत बोली लगा रहे थे. हमें खुशी है कि हम उन्हें टीम के साथ जोड़ने में कामयाब रहे. 

पंजाब कोच ने कहा कि मेरे टीम के साथ जुड़ने से पहले और पिछेल सीजन की शुरुआत के बाद मैनेजमेंट ने यह जान लिया कि उन्हें एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत है, जो फिनिशर की भूमिका निभा सके. उन्होंने कहा कि नीलामी के दौरान हमारी रणनीति ऐसी थी कि हम ऐसा ऑलराउंडर चाहते थे जो पारी के आखिरी में बल्लेबाजी भी कर सके. उन्होंने कहा कि मैनेजमेंट का विचार एक अंतरराष्ट्रीय ऑलराउंडर को लेना था. और हम उम्मीद कर रहे हैं कि सैम कुरैन इस बार हमारे लिए अहम खिलाड़ी साबित होंगे. कुरैन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और पिछले टी20 विश्व कप में खासा बेहतर किया है. 

Advertisement

बेलिस ने आगे कहा कि एक और इंग्लिश क्रिकेटर  लियाम लिविंगस्टोर ने जल्द ही पंजाब टीम के साथ जुड़ेंगे. उम्मीद है कि तब तक दिग्गज प्लेयरों की अनुपस्थिति में युवा क्रिकेटर बेहतर करेंगे. फिलहाल हमारे पास कैगिसा राबाड और जॉनी बैर्यस्टो नहीं हैं. हमें इनकी कमी भी खलेगी. लेकिन शाहरुख अच्छी फॉर्म में दिख रहे हैं. वह गेंद को अच्छी तरह हिट कर रहे हैं.

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* CSK vs GT: चेन्नई लगभग जीत चुका था, इस खिलाड़ी ने तपाक से छीन लिया सुपर किंग्स से पहला मुकाबला
* शानदार छ्क्का जड़कर धोनी ने बना दिया बड़ा रिकॉर्ड, विराट कोहली पहले ही कर चुके हैं ये कारनामा

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
New CJI Justice B.R.Gavai: जस्टिस गवई के CJI बनने पर मां ने कहा- 'बेटे को न्याय के रास्ते से कोई..'