PBKS vs KKR: 'इस गैप से तो डीटीसी बस भी....', सोशल मीडिया बुरी तरह मैक्सवेल पर बरसा

Glenn Maxwell: मैक्सी एक बार फिर से नाकाम हुए, तो पंजाब किंग्स के करोड़ों फैंस का गुस्सा बुरी तरह से उन पर फूटा है. और यह गुस्सा एकदम जायज भी है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Punjab Kings vs Kolkata Knight Riders:
नयी दिल्ली:

निश्चित तौर पर इसे पराकाष्ठा ही कहा जाएगा! और सवाल पंजाब किंग्स के मैनेजमेंट पर भी है कि आखिरकार ग्लेन मैक्सेवल (Glenn Maxwell) को नाकामी के बावजूद हर बार क्यों खिलाया जा जा रहा है. और मंगलवार को तो कोलकाता नाइट राइडर्स (pbks vs kkr) के खिलाफ हद ही हो गई. पिछले मैचों में तो मैक्सवेल भद्दे स्ट्रोक खेल कर आउट हो रहे थे, तो अब उनको सुनील नरेन की गुगली बिल्कुल भी पल्ले ही नहीं पड़ी. मैक्सवेल लेग स्पिन समझकर ड्राइव करने गए, तो गेंद टप्पा पड़ने के बाद अंदर आती हुई गिल्लियां बिखेर गईं. लेकिन इससे भी ज्यादा हैरान किया उनके बल्ले और पैड के बीच बने 'विशाल गैप' ने. अगर सिद्धू यह देख रहे होते, तो अपने चिर-परिचित अंदाज में यही बोलते, 'इस गैप से तो डीटीसी बस भी गुजर जाती.'

कुल मिलाकर ग्लेन मैक्सेवल अभी तक पंजाब किंग्स के लिए बड़ा छलावा ही ज्यादा साबित हुए हैं. मंगलवार के मैच से पहले तक मैक्सी 5 मैचों की इतनी ही पारियों में 8.20 के औसत से सिर्फ 41 ही रन बना सके थे. और छठी पारी में 7 बनाने के बाद यह औसत और भी खराब हो गया गया होगा. बहरहाल, इसने पंजाब के करोड़ों फैंस को जरूर गुस्से से भर दिया है. 

रचनात्मक कलाकारों ने अपनी 'कूची' निकाल ली है

Advertisement

पंजाब के प्रशंसक बहुत ही ज्यादा निराश और गुस्से में हैं

जब ऐसा प्रदर्शन होगा, तो यह तो सब सुनना ही पड़ेगा

Advertisement

हालात तो कुछ ऐसा ही साबित कर रहे हैं, जैसा इस फोटो में दिखाया गया है

Featured Video Of The Day
Budaun में Muslim युवक ने Mandir परिसर में पढ़ी Namaz, Video Viral होने पर मुकदमा दर्ज, मचा बवाल