PBKS vs DC: प्रियांश और प्रभसिमरन ने फिर दिखाई पावर, पंजाब ओपनरों ने बना दिए 3 पावरफुल रिकॉर्ड

Punjab Kings vs Delhi Capitals: पंजाब के दोनों ओपनरों ने अपनी टीम को शानदार शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 122 रन जोडे़

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Indian Premier League 2025: प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह ने मिलकर दिल्ली के बॉलरों का बैंड बजा दिया
नयी दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में वीरवार को धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) के मैदान पर पंजाब किंग्स के ओपनरों प्रियांश आर्य (Priayansh Arya)  और प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh)  ने दिखाया कि वह इस संस्करण की बसे पावरफुल जोड़ी है. इन दोनों ने दिल्ली कैपिटल्स (PBKS vs DC) के खिलाफ शुरुआती 6 ओवरों में जबर्दस्त बमबारी करते हुए 69 रन जोड़ डाले. यह इस संस्करण इन दोनों ओपनरों ने दूसरी बार किया है, जब पंजाब ने शुरुआती छह ओवरों में कोई विकेट नहीं गंवाया. इससे पहले यह कोलकाता के खिलाफ खेला गया मुकाबला था, जब प्रभसिमरन और प्रियांश आर्य पावर-प्ले के ओवरों में आउट नहीं हुए थे. इसी के साथ ही पंजाब के दोनों ओपनरों ने दो और अहम बातें कर दीं जो बाकी टीमों के ओपनरों के लिए एक बड़ा चैलेंज है.

Priyansh Arya: भारत की तरफ से खेलने के लिए तैयार हैं प्रियांश आर्य? संजय बांगड़ और फिंच के बयान से मची खलबली

दूसरा सर्वश्रेष्ठ रन-रेट

प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन को पावरफुल सिर्फ इस वजह से ही नहीं कहा जा रहा कि ये अभी तक दो बार पावर-प्ले में खुद को बरकरार रखने में सफल रहे. एक बड़ी वजह यह भी है कि अभी तक शुरुआती  छह ओवरों में सबसे बेहतर रन रेट निकालने के मामले में यह जोड़ी नंबर दो पर है. इन दोनों ने मिलकर इस सीजन में 10.36 का रन औसत निकाला है. इनसे बेहतर रन औसत राजस्थान (10.68) का ही है. 

Advertisement

दूसरा सबसे ज्यादा स्कोर

वहीं, टूर्नामेंट में जब बात पावर-प्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने की आती है, तो इस मामले में भी प्रभसिमरन और प्रियांश नंबर दो पर हैं. दिल्ली के खिलाफ मैच को मिलाकर ये दोनों शुरुआती छह ओवरों में मिलाकर 746 रन जोड़ चुके हैं. जाहिर है कि जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा, तो इस मामले में भी यह जोड़ी नंबर एक पर जरूर पहुंचेगी. 

 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension के बीच कहां है भारत का मोस्ट वांटेड आतंकवादी Dawood Ibrahim?