'डरे पाकिस्तान वाले...', फैन के बयान ने जीता दिल, मैच रद्द होने के बाद जवाब सुन 56 इंच का हो जाएगा सीना, VIDEO

Punjab Kings vs Delhi Capitals, 58th Match: बीते कल पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाने वाला मुकाबला सिक्योरिटी रीजन की वजह से रद्द हो गया. जिसके बाद एक फैन ने जो बयान दिया, वह चर्चा का विषय बन गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मैच रद्द होने के बाद फैन का बयान

Punjab Kings vs Delhi Capitals, 58th Match: जम्मू-कश्मीर स्थित पहलगाम एरिया में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने ऑपरेशन 'सिंदूर' चलाकर पड़ोसी देश पाकिस्तान में हाहाकार मचा दिया है. भारत के आक्रामक रुख को देखते हुए पाकिस्तानी सेना लगातार एलओसी पर फायरिंग कर रही है. जिसके बाद देश में तनाव काफी बढ़ गया है. दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए बीते कल धर्मशाला स्थित हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा आईपीएल का 58वां मुकाबला भी तकनीकी समस्याओं और सुरक्षा चिंताओं के कारण रद्द कर दिया गया. मैच के रोके जाने के बाद जब भारतीय फैंस स्टेडियम से बाहर निकल रहे थे. उस दौरान ANI न्यूज एजेंसी ने लोगों से उनके विचार जानने की कोशिश की. इस बीच एक क्रिकेटप्रेमी ने बेखौफ अंदाज में अपना जवाब दिया. 

सवाल किया गया था कि यह मुकाबला क्यों बंद कर दिया गया? जिसके जवाब में फैन ने कहा, 'सिक्योरिटी रीजन से इस मैच को रोक दिया गया है.' इसके बाद जब रिपोर्टर ने अगला सवाल किया कि क्या लोगों के बीच डर का माहौल है? इसपर फैन के जवाब ने लोगों का दिल जीत लिया. क्रिकेटप्रेमी ने कहा, 'ना ना अपने देश में हैं. कैसा डर का माहौल. डरे पाकिस्तान वाले. हमें किस बात का डर है भाई.' इसके साथ ही शख्स ने जाते जाते भारत माता की जय के जयकारे भी लगाए. 

मैच को क्यों किया गया रद्द? 

बताया जा रहा है कि दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव की वजह से बीसीसीआई ने एहतियात के तौर पर मैच को रद्द करने का फैसला लिया था. जिसके बाद वहां मौजूद फैंस सदमे और भ्रम में आ गए. क्योंकि मैच तब रद्द हुआ जब पंजाब किंग्स की टीम 10.1 ओवरों के बाद 122/1 रन बनाकर खेल रही थी. 

बोर्ड की तरफ से मैच को रद्द किए जाने बाद दर्शकों को स्टेडियम में 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे लगाते हुए भी देखा गया. बीच मुकाबले में मैच रद्द होने से जरुर क्रिकेट प्रेमियों को निराशा हुई, लेकिन सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने सरकार के प्रयासों का समर्थन भी किया.

यह भी पढ़ें- IPL 2025: पाकिस्तान के हमले के बाद अब पंजाब और दिल्ली की टीम को लेकर लिया गया यह बड़ा फैसला

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Election Result 2025: Raghopur में Tejashwi Yadav 3500 वोटों से आगे | Syed Suhail
Topics mentioned in this article