मोइन अली (Moeen Ali) ऐसा लगता है कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की योजनाओं में पूरी तरह से फिट होते दिख रहे हैं. मैनेजमेंट उनकी हौसलाअफजाई कर रहा है, तो मोइन भी इसे दोनों हाथों से भुना रहे हैं. पंजाब के खिलाफ दूसरे मुकाबले में मोइन ने नंबर तीन पर उतरकर उम्दा बल्लेबाजी की. वहीं, पंजाब की पारी के दौरान उन्होंने अपनी ऑफ स्पिन का जलवा भी बखूबी बिखेरा था. और इस प्रदर्शन के बाद मोइन अली सोशल मीडिया पर फैंस की नजरों में चढ़ गए. फैस ने मोइन को सराहते हुए उन्हें लेकर एमएस और विराट के नजरिए के अंतर को भी बताया.
जडेजा ने दिखायी चीते जैसी फील्डिंग, सोशल मीडिया पर हुए वायरल, VIDEO
यह फैंस बात एकदम सही कह रहा है
एमएस ने पंजाब की पारी के दौरान मोइन अली से तीन ओवर गेंदबाजी भी करायी. और इन ओवरों में मोइन ने सिर्फ 17 रन देकर एक विकेट लिया. और इसके बाद मोइन नंबर तीन पर खेलने उतरे, तो यहां भी उन्होंने साबित किया कि वह चेन्नई की प्लानिंग का एक अहम हिस्सा हो चले हैं.
अली के चाहने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है.
बेन स्टोक्स हुए 12 हफ्ते के लिए हुए बाहर, इस तारीख को होगी सर्जरी
कोहली और विराट के नजरिए के अंतर को इस फैन ने बताया है
पूर्व क्रिकेटर बद्रीनाथ की राय भी सुन लीजिए
VIDEO: कुछ दिन पहले नीलामी में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे.