IND vs ENG: 'फ्लावर नहीं फायर है', सेमीफाइनल से पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान को सता रहा इस खिलाड़ी का डर

Paul Collingwood on England Team Strategy vs IND Semifinal: टीम इंडिया सेमीफाइनल में मिली अपनी पिछली हार का बदला लेने के लिए बेकरार होगी

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Paul Collingwood on Eangland Team Strategy vs India

Paul Collingwood England Team Strategy vs Jasprit Bumrahपॉल कॉलिंगवुड, जिन्होंने 2010 में कैरिबियन में पुरुष टी20 विश्व कप जीत में इंग्लैंड की कप्तानी की थी, का मानना ​​है कि जोस बटलर की अगुवाई वाली टीम गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में गुरुवार को होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले (IND vs ENG T20 WC 2024 Semifinal) के दौरान भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाना चाहेगी. मौजूदा टूर्नामेंट में भारत के अपराजित दौर में, बुमराह (Jasprit Bumrah Bolwing in T20 WC 2024) ने अहम भूमिका निभाई है, उन्होंने 4.08 की इकॉनमी रेट से 11 विकेट चटकाए हैं, जिसमें लगातार दो बार प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी शामिल है. मुहम्मद रिजवान और ट्रैविस हेड को बेहद सटीकता से आउट करने से क्रमशः न्यूयॉर्क और सेंट लूसिया में खेल का नतीजा भारत के पक्ष में हो गया.

 पॉल कॉलिंगवुड ने बुमराह की गेंदबाज़ी को लेकर कहा 

“अगर आपके पास एक काला कागज होता और आप कहते ‘मुझे खेल के किसी भी रूप में एक क्रिकेट टीम चुननी है', तो इस समय जसप्रीत बुमराह उस सूची में सबसे पहला नाम होता. यह इतना ही सरल है. वह इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर हैं. टी20 क्रिकेट में उनके पास जो कौशल स्तर, गति, छल है, वह अविश्वसनीय है“, लेकिन एक बात मैं कहूंगा, और मैं अतीत में इंग्लैंड के दृष्टिकोण को जानता हूं, वे आक्रामक होंगे. अगर वे उस मुख्य खिलाड़ी को हरा सकते हैं, तो इसका विपक्षी टीम पर बहुत बड़ा प्रभाव पड़ेगा.

इंग्लैंड इसी तरह की मानसिकता को देखेगा. वे यहां अलग दृष्टिकोण नहीं अपनाएंगे, और सिर्फ यह नहीं कहेंगे कि चलो बुमराह को खत्म करते हैं.” चाहे घातक यॉर्कर फेंकना हो या तेज़ सीम-अप डिलीवरी करना हो या अपने धीमे ऑफ-कटर से बल्लेबाजों को चकमा देना हो, बुमराह लगातार अपनी विविधताओं को सटीक सटीकता के साथ निष्पादित करने में सक्षम रहे हैं. पीठ की चोट के कारण 2022 पुरुष टी20 विश्व कप से बाहर रहने के बाद, बुमराह अपने कौशल से भारतीय जीत का जादू बिखेरने का रोमांच प्रशंसकों को दे रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG Semifinal: "ईमानदारी से कहूं तो...", इंग्लैंड दिग्गज पॉल कॉलिंगवुड की भविष्यवाणी ने विश्व क्रिकेट में मचा दी सनसनी

Advertisement

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के बाद इंजमाम उल हक़ ने टीम इंडिया पर लगाया बड़ा आरोप, मच गया बवाल

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: यूक्रेन पर मिसाइल दागकर Vladimir Putin ने मददगारों को धमकाया | NDTV India