Pat Cummins on aggressive batting approach from in IPL 2025: पिछले सीजन में हैदराबाद की टीम ने धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी कर फैन्स का दिल जीत लिया था. सनराइजर्स हैदराबाद ने 2024 के सीजन में आरसीबी के खिलाफ मैच में 287/3 का स्कोर बनाया था. पिछले सीजन में हैदराबाद के बल्लेबाज धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी कर फैन्स का दिल जीतने में सफल रहे थे. भले ही खिताब नहीं जीत पाए लेकिन ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और पैट कमिंस ने अपने खेल से फैन्स को झूमने पर मजबूर कर दिया था. अब इस बार हैदाराबाद किस अंदाज में बैटिंग करेगी. इसको लेकर कप्तान पैट कमिंस ने बड़ा इशारा कर दिया है.
पैट कमिंस ने प्रेस से बात करते हुए संकेत दिए हैं कि इस बार उनकी टीम 300 रनों के आंकड़े को पार करने की कोशिश करेगी. दरअसल, प्रेस से बात करने के दौरान कप्तान कमिंस ने इशारा करके टीम के आक्रमक अंदाज का खुलासा कर दिया है. यानी इस बार के आईपीएल में हैदराबाद की टीम पिछले सीजन से ज्यादा खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी कर दूसरी टीमों के होश उड़ाने वाली है. वहीं, जब कमिंस 300 का इशारा कर रहे थे तो पास बैठे विस्फोटक ट्रेविस हेड भी अपनी मुस्कान छूपा नहीं पा रहे थे. यानी इस बार ट्रेविस हेड भी धमाकेदार अंदाज में तूफानी पारी खेलने को बेताब हैं,
बता दें कि पिछले सीजन की आईपीएल उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद रविवार को यानी आज हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने पहले मैच में अपने अभियान की जोरदार शुरुआत करना चाहेगी.
टीमें :
सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन, अभिषेक शर्मा, सचिन बेबी, मोहम्मद शमी, एडम जम्पा, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, राहुल चाहर, ईशान मलिंगा, हर्षल पटेल, कामिंडु मेंडिस, वियान मुल्डर, नितीश कुमार रेड्डी, अथर्व तायडे, ब्रायडन कार्स, सिमरजीत सिंह, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी.
राजस्थान रॉयल्स: रियान पराग (कप्तान), संजू सैमसन, शुभम दुबे, शिमरॉन हेटमायर, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल, नितीश राणा, कुणाल सिंह राठौड़, वैभव सूर्यवंशी, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, अशोक शर्मा, तुषार देशपांडे, फजलहक फारूकी, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका, संदीप शर्मा, महेश थीक्षाना, युद्धवीर सिंह.