AUS vs SA WTC Final: पैट कमिंस ने लॉर्ड्स के मैदान पर रचा इतिहास, 17 साल बाद ये कारनामा करने वाले बने पहले कप्तान

Pat Cummins Five Wicket Haul at Lord's: पैट कमिंस ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कुल छह विकेट चटकाकर ये कारनामा अपने नाम किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Pat Cummins Five Wicket Haul at Lord's WTC 2025 Final

Pat Cummins Five Wicket Haul Record in WTC 2025 Final: ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान पैट कमिंस ने क्रिकेट इतिहास में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. वह लॉर्ड्स मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में 17 साल के बाद पांच विकेट लेने वाले पहले कप्तान बन गए हैं. यह कारनामा उन्होंने ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 के फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किया. कमिंस ने अपनी धारदार गेंदबाजी से न केवल टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया, बल्कि खुद के नाम एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी दर्ज कर लिया.

कमिंस ने मैच में जबरदस्त स्टीक और आक्रामक अंदाज दिखाते हुए 5 विकेट चटकाए. उनकी यह गेंदबाजी लॉर्ड्स की ऐतिहासिक पिच पर कप्तानी करते हुए किया गया एक यादगार प्रदर्शन बन गया है. इससे पहले 2008 में कप्तान के द्वारा लॉर्ड्स पर आखिरी बार टेस्ट मैच में पांच विकेट लेने का कारनामा किया था.

लॉर्ड्स में एक पारी में कप्तान द्वारा सबसे अधिक विकेट

2025 में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध 28 रन देकर 6 विकेट - पैट कमिंस

1982 में भारत के विरुद्ध 101 रन देकर 6 विकेट - बॉब विलिस

2008 में इंग्लैंड के विरुद्ध 68 रन देकर 5 विकेट - डैनियल विटोरी

1936 में भारत के विरुद्ध 35 रन देकर 5 विकेट - गुबी एलन 

Featured Video Of The Day
Bihar Voter List Controversy: बिहार चुनाव में वोटों का खेल...कौन होगा डिरेल? | Top Story
Topics mentioned in this article