पंत, अय्यर और अश्विन की बल्लेबाज़ी बाकी, चौथे दिन होगी जबरदस्त फाइट

पहली पारी में ऋषभ पंत ने तूफानी अंदाज़ में शानदार बल्लेबाज़ी की थी. वे 93 रन बनाकर आउट हुए. शतक से भले ही वे चूक गए हों लेकिन दूसरी पारी में अब उनसे उम्मीदें और बढ़ गई हैं.  

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
भारत बनाम बांग्लादेश दूसरा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर
नई दिल्ली:

भारत और बांग्लादेश के बीच ढाका में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में रोमांच का तड़का लगने वाला है. लो स्कोरिंग होने के बावजूद मैच काफी फाइटिंग हो गया है. भारत को जीत के लिए चौथी पारी में 145 का टारगेट मिला था. लेकिन 45 रन के स्कोर तक आते आते भारत के टॉप के 4 बल्लेबाज़ पैवेलियन लौट चुके हैं. जीत के लिए अब टीम इंडिया को 100 रन की दरकार है. खास बात ये है कि बांग्लादेश की टीम मैच में जबरदस्त फाइट करती हुई नज़र आ रही है. के एल राहुल, शुबमन गिल, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली आउट हो चुके हैं. क्रीज पर अब अक्षर पटेल और तीसरे दिन नाइट वॉचमैन के तौर पर भेजे गए जयदेव उनादकट मौजूद हैं.

बल्लेबाज़ी के लिए अभी ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन को आना है. ऐसे में भारत के लिए बचे हुए 100 रन बनाना ज़्यादा मुश्किल तो नहीं है. लेकिन जिस तरह से चौथे दिन पिच हरकत करने वाली है. उसे देखते हुए बल्लेबाज़ों के लिए चौथी पारी में चेस करना आसान नहीं होगा. उदाहरण के तौर पर बांग्लादेश ने भारत के टॉप 4 बल्लेबाज़ों को पैवेलियन भी भेज दिया है और पूरे फाइटिंग मूड में नज़र आ रही है. अब ये मुकाबला भारत बनाम बांग्लादेश से ज़्यादा बल्लेबाज़ों बनाम गेंदबाज़ों का नज़र आ रहा है. यहां से जीत कौन हासिल करता है. ये देखना काफी दिलचस्प होगा. लेकिन एक बात तो तय है रोमांच का तड़का ज़रूर लगने वाला है.

पहली पारी में ऋषभ पंत ने तूफानी अंदाज़ में शानदार बल्लेबाज़ी की थी. वे 93 रन बनाकर आउट हुए. शतक से भले ही वे चूक गए हों लेकिन दूसरी पारी में अब उनसे उम्मीदें और बढ़ गई हैं.  

Featured Video Of The Day
Delhi लाए जा रहे Luthra Brothers, जानें किन धाराओं में दर्ज है मामला | Goa Police | Goa Fire