पाकिस्तान के Azhar Ali ने अचानक किया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान, किसी भी दबाव से किया इंकार

दाएं हाथ के बल्लेबाज अजहर अली (Azhar Ali) का टेस्ट करियर साल 2010 में लॉर्ड्स में शुरू हुआ. उन्होंने छह साल पहले दुबई में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने नाबाद 302 रन को अपनी सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक बताया, जो डे-नाइट टेस्ट में पहला और एकमात्र तिहरा शतक है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Azhar Ali

Pakistan vs England: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और टीम के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक अजहर अली (Azhar Ali) ने इंग्लैंड के खिलाफ चल रही सीरीज के शनिवार को कराची में शुरू हो रहे तीसरे और अंतिम मैच (PAK vs ENG Test) के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है. 37 वर्षीय अजहर ने अभी तक 96 टेस्ट में 42.49 के औसत से 7097 रन बनाए हैं. उनके नाम 19 शतक और 35 अर्धशतक हैं जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर वेस्टइंडीज के खिलाफ दिन-रात्रि मैच में नाबाद 302 रन था. उनके नाम आठ विकेट भी हैं.

पाकिस्तान के लिए वह 53 वनडे और 49 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने क्रमश: 1895 और 985 रन बनाए हैं. अजहर ने पाकिस्तान के लिए 31 वनडे में कप्तान के रूप में और नौ टेस्ट में टीम का नेतृत्व किया.

अजहर ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, “शीर्ष स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मानजनक रहा है. संन्यास का फैसला करना हमेशा ही कठिन होता है लेकिन गहराई से विचार करने के बाद मैंने महसूस किया कि यह मेरे लिये टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने का सही समय है.”

उन्होंने रावलपिंडी में पहले टेस्ट में 27 और 40 रन बनाए थे, लेकिन उनके आउट होने के तरीके की आलोचना की गई थी.

उन्हें दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया था, इसी तरह इस साल जुलाई में हुए श्रीलंका के खिलाफ गाले में दूसरे टेस्ट से भी हटा दिया गया था.

Advertisement

अजहर ने इनकार किया कि उसे दबाव बनाकर बाहर किया गया था. उन्होंने कहा. "यह केवल मेरा निर्णय है, किसी ने मुझे ऐसा करने के लिए नहीं कहा."

अजहर का टेस्ट करियर (Azhar Ali Career Stats) साल 2010 में लॉर्ड्स में शुरू हुआ. जिसकी शुरुआत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से पाकिस्तान के अलगाव के साथ हुई, जिसके कारण उन्हें घरेलू मैदानों पर अपने पहले 75 मैचों खेलने से वंचित कर दिया था.

Advertisement

2009 में लाहौर में श्रीलंकाई टीम की बस पर आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को अपने मैच देश से बाहर तटस्थ स्थानों पर खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा.

जब दिसंबर 2019 में पाकिस्तान में टेस्ट क्रिकेट की वापसी हुई, तो अजहर ने कराची में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शतक लगाया.

Advertisement

19 टेस्ट शतक जड़ने वाले अजहर ने कहा, “घर में खेलना और शतक बनाना बड़ा था. मैंने कुछ साल पहले वास्तव में सोचा था कि मैं घर पर टेस्ट नहीं खेल पाऊंगा."

उन्होंने छह साल पहले दुबई में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने नाबाद 302 रन को अपनी सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक बताया, जो डे-नाइट टेस्ट में पहला और एकमात्र तिहरा शतक है.

Advertisement

वह 2017 में पाकिस्तान की विजयी चैंपियंस ट्रॉफी टीम का भी हिस्सा थे.

VIDEO: शुभमन गिल ने लपका हैरतअंगेज कैच तो खुशी से उछल पड़े विराट कोहली, गले से लगाया

Ranji Trophy: ईशान किशन का लगातार दूसरा शतक, बल्ले के बाद अर्जुन तेंदुलकर ने गेंद से भी ढाया कहर

मां का जज़्बा, कहा- "नून रोटी खाएंगे.. फुटबॉल ज़रूर खिलाएंगे"

Featured Video Of The Day
Trump 2.0: क्या हज़ारों भारतीयों को अमेरिका से वापस भारत आना ही होगा या निकल सकता है बीच का रास्ता?
Topics mentioned in this article