'तेरी टी20 टीम में जगह नहीं बनती', बीच मैदान में बाबर आजम की हुई घनघोर बेइज्जती, 'बॉबी' भी हुए हैरान, VIDEO

Pakistani Fan Teased Babar Azam From The Stand: सोशल मीडिया पर बाबर आजम का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक फैन स्टैंड से उनको काफी भला बुरा कहता हूं नजर आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फैंस ने बाबर आजम की बेइज्जती की

Pakistani Fan Teased Babar Azam From The Stand: सोशल मीडिया पर बाबर आजम का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक फैन उनको काफी भला बुरा कहता हूं नजर आ रहा है. वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि बाबर आजम सीमा रेखा के पास फील्डिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान दर्शक दीर्घा में बैठे एक फैन ने आवाज लगाते हुए कहा, ''तेरी टी20 टीम में जगह नहीं बनती है. वापस लौट जाओ तुम. ओह्ह गुस्सा आ रहा है तुम्हे. बस तालियां बजाओं और कैच छोड़ो.'' यह बात फैन ने पंजाबी भाषा में कही. 

ऑस्ट्रेलिया में नहीं चल रहा है बाबर आजम का बल्ला 

बाबर आजम का बल्ला पिछले कुछ सालों से उनसे रूठा हुआ है. ऑस्ट्रेलिया में भी वह रनों के लिए अबतक जूझते हुए ही नजर आ रहे हैं. वनडे सीरीज में उन्होंने टीम के लिए कुल तीन मुकाबलों में शिरकत की. इस बीच तीन पारियों में केवल 80 रन ही बना पाए. हालांकि, इस दौरान वह दो बार नाबाद रहे. मगर उनकी मौजूदा कद को देखते हुए यह अच्छा प्रदर्शन नहीं कहा जा सकता है.

Advertisement

वहीं टी20 मुकाबले में उन्होंने पाकिस्तान की तरफ से दो मैचों में शिरकत की है. इस बीच दोनों पारियों में बुरी तरह से फ्लॉप हुए हैं. पहले मैच में वह महज तीन रन बनाकर आउट हुए थे. वहीं दूसरे मैच में भी केवल तीन रन का योगदान देते हुए पवेलियन चलते बने. जिसके बाद पाकिस्तानी फैंस उनसे रूठे हुए हैं.

Advertisement

टूर्नामेंट में पाकिस्तान का अगला मुकाबला 18 नवंबर को होबार्ट में है. उम्मीद है यहां बाबर आजम रन बनाने में कामयाब होंगे. पाकिस्तान की टीम आखिरी मैच में सम्मान के लिए खेलेगी. उसकी कोशिश रहेगी कि वह आखिरी मैच को जीतकर सीरीज को 1-2 के साथ खत्म करे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'अक्ल के साथ थोड़े...', अपने ही खिलाड़ियों को लताड़ने लगे रमीज राजा, वजह बनी यह हरकत

Featured Video Of The Day
Jhansi Medical College Fire: केंद्र के Mock Drill के थे आदेश, फिर क्यों नहीं हटे एक्सपायरी सिलेंडर?
Topics mentioned in this article