पाकिस्तान के इस बल्लेबाज ने इरफान पठान को बताया भारत का सबसे खतरनाक गेंदबाज 

पाकिस्तान के बाएं हाथ के बल्लेबाज रहे इमरान फरहत (Imran Farhat) ने भारत के उस गेंदबाज का नाम बताया है जो काफी खतरनाक था, पाकिस्तानी क्रिकेटर इमरान फरहत ने नादिर अली के यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए भारत के उस गेंदबाज का नाम लिया है जिसे खेलना मुश्किल था

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
इमरान फरहत ने इरफान को बताया भारत का खतरनाक गेंदबाज

पाकिस्तान के बाएं हाथ के बल्लेबाज रहे इमरान फरहत (Imran Farhat) ने भारत के उस गेंदबाज का नाम बताया है जो काफी खतरनाक था, पाकिस्तानी क्रिकेटर इमरान फरहत ने नादिर अली के यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए भारत के उस गेंदबाज का नाम लिया है जिसे खेलना मुश्किल था. फरहत ने इरफान पठान (Irfan Pathan) को भारत का सबसे बेहतरीन और खतरनाक गेंदबाज बताया. इंटरव्यू में फरहत ने कहा कि, "इरफान की गेंदबाजी में कंट्रोल थी. उसे बल्लेबाज को फंसाना आता था. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि, उसने जो हमारे खिलाफ हैट्रिक विकेट हासिल की वह कमाल का था"

इमरान फरहत ने आगे कहा कि, "इरफान ने उस समय भारतीय गेंदबाजी को आगे बढ़ाया जब भारतीय गेंदबाजी कोई खास नहीं थी. उसने अकेले दम पर भारतीय गेंदबाजी को आगे बढ़ाया. पाकिस्तान के लिए 40 टेस्ट खेल चुके इमरान ने कहा कि "पहले हम सिर्फ अनिल कुंबले को कैसे खेलना है उसको लेकर रणनीति बनाते थे लेकिन तभी हमने इरफान को देखा, उसने हमारे सभी समीकरण बिगाड़ कर रख दिए थे". इरफान को गेंदबाजी करते हुए देखा तो हमें लगा कि यह गेंदबाज भी हमें चुनौती दे सकता है". 

Imran Farhat की बात करें तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए 40 टेस्ट मैच खेले जिसमें 2400 रन बनाए, फरहत ने टेस्ट में 3 शतक लगाने में कामयाबी पाई थी. इसके अलावा 57 वनडे मैच में उन्होंने 1719 रन बनाए जिसमें एक शतक भी शामिल था, पाकिस्तान के लिए इमरान फरहत ने 7 टी-20 इंटरनेशनल मैच भी खेले थे. उन्होंने पाकिस्तान के लिए आखिरी बार साल 2013 में खेला था. 

Advertisement

वहीं, भारत के इरफान पठान (Irfan Pathan) की बात करें तो भारत के लिए उन्होंने 29 टेस्ट मैच में 100 विकेट लिए तो वहीं वनडे में इरफान के नाम 173 विकेट दर्ज हैं, टी20 इंटरनेशनल में इरफान ने 28 विकेट अपने नाम किए हैं. शानदार करियर रहने के बाद भी इरफान भारत के लिए ज्यादा मैच नहीं खेल पाए.

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* हेटमायर के इस कैच ने बदल दी भारत की तकदीर, पहले टी-20 में वेस्टइडंडीज ने ऐसे पलटी बाजी, Video
* VIDEO: यह तो सुपर से ऊपर डेब्यू है, तिलक वर्मा ने फील्डिंग, बैटिंग से जीत लिए करोड़ों दिल

Featured Video Of The Day
India ने Russia औऱ Israel की Missiles से Pakistan में मचाई तबाही | S 400 | Ind Pak Tensions
Topics mentioned in this article