PAK vs WI: जानें कब और कहां देखें पाकिस्तान-वेस्टइंडीज के बीच होने वाले मुकाबले का Live टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग

West Indies tour of Pakistan, 2021: वेस्टइंडीज की टीम पाकिस्तान (PAK vs WI) के दौर पर आ गई है. पाकिस्तान के दौर पर वेस्टइंडीज टीम 3 टी-20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का आगाज
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच छोटे फॉर्मेट की सीरीज 13 दिसंबर से
  • 3 टी-20 और 3 वनडे मैच खेलेगी वेस्टइंडीज की टीम
  • सभी मैच कराची स्टेडियम में होने हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

West Indies tour of Pakistan, 2021: वेस्टइंडीज की टीम पाकिस्तान (PAK vs WI) के दौर पर आ गई है. पाकिस्तान के दौर पर वेस्टइंडीज टीम 3 टी-20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीत पहला टी20 मैच 13 दिसंबर को कराची नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले सभी मैच कराची में ही खेले जाने हैं. बता दें कि यह सीरीज पाकिस्तान के लिए अहम माना जा रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि टी-20 वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड की टीम ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर दौरे को बीच में ही छोड़ दिया था. जिसके बाद पाकिस्तान की पूरे विश्व भर पर किरकिरी हुई थी. न्यूजीलैंड के अलावा इंग्लैंड ने भी अपनी टीम पाकिस्तान नहीं भेजी थी. अब वेस्टइंडीज की टीम पाकिस्तान पहुंच गई है. ऐसे में पाकिस्तानी बोर्ड हर मुमकिन कोशिश में लगा है कि यह सीरीज बिना किसी विवाद के संपन्न हो जाए जिससे  दूसरे देशों टीम भी पाकिस्तान में क्रिकेट सीरीज आकर खेले.

धोनी की खोज वाला यह खिलाड़ी मचा रहा है गदर, लगातार 3 शतक जड़कर दिखाया दम, ODI टीम में हो सकती है एंट्री

हेड टू हेड (Head to Head)
पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच अबतक 134 वनडे मैच हुए हैं जिसमें पाकिस्तान को 60 मैचों में जीत मिली है तो वहीं, वेस्टइंडीज 71 मैच जीतने में सफल रहा है. 3 मैच टाई रहे हैं. इसके अलावा टी-20 की बात की जाए तो 18 मैच खेले गए हैं जिसमें पाकिस्तान को 12 मैचों में जीत मिली है, वेस्टइंडीज केवल 3 मैच ही जीत पाया है. 

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के मैचों का शेड्यूल, ( भारत के समयानुसार)
13 दिसंबर: पहला टी20, कराची- समय 6:30 PM 
14 दिसंबर: दूसरा टी20, कराची- समय 6:30 PM
16 दिसंबर: तीसरा टी20, कराची- समय 6:30 PM

वनडे सीरीज 18 दिसंबर से

18 दिसंबर: पहला वनडे, कराची- 1:30 PM
20 दिसंबर: दूसरा वनडे, कराची- 1:30 PM
22 दिसंबर: तीसरा वनडे, कराची- 1:30 PM

Advertisement

कहां होगा लाइव टेलीकास्ट
भारत में पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का लाइव टेलीकास्ट सोनी नेटवर्क पर किया जाएगा तो वहीं आईसीसी टीवी पर भी इस सीरीज का लाइव टेलीकास्ट होगा. सोनी लिव ऐप पर लाइव मैच का स्ट्रीमिंग भारत में किया जाएगा. 

गाबा में जीत के बाद WTC Points Table में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पछाड़ा, पहुंचा इस नंबर पर, देखें टॉप 8

Advertisement

पाकिस्तान की टीम 
T20 टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), आसिफ अली, फखर जमां, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन शाह आफरीदी, शाहनवाज धानी, उस्मान कादिर. 

वनडे टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), आसिफ अली, फखर जमां, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाम-उल-हक, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, मोहम्मद हसनैन, सऊद शकील, शाहीन शाह आफरीदी, शाहनवाज धानी, उस्मान कादिर

Advertisement

वेस्टइंडीज की ODI टीम: शाई होप (कप्तान), डैरेन ब्रावो, शमराह ब्रूक्स, रोस्टन चेज, जस्टिन ग्रीव्स, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, एंडरसन फिलिप, निकोलस पूरन, रेमन रीफर, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ और हेडन वॉल्श जूनियर.

Advertisement

T20 टीम: निकोलस पूरन (कप्तान), डैरेन ब्रावो, रोस्टन चेज, शेल्डन कॉट्रेल, डॉमिनिक ड्रेक्स, शाई होप, अकील होसेन, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, ओशाने थॉमस और हेडन वॉल्श जूनियर.

विराट कोहली से किसने छीनी कप्तानी?.

Featured Video Of The Day
Govinda-Sunita ने साथ मनाई Ganesh Chaturthi, Divorce की अफवाहों पर लगा फुल स्टॉप!
Topics mentioned in this article