Pakistan vs New Zealand, 1st Test: पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम साउदी (Tim Southee) ने अपने टेस्ट करियर में 350 विकेट पूरे कर लिए हैं. बता दें कि कराची टेस्ट मैच में पाकिस्तान की पहली पारी 438 रन पर ऑलआउट हो गई. जिसमें साउदी ने 3 विकेट अपने नाम किए. वहीं एजाज पटेल, माइकल ब्रेसवेल औऱ ईशान सोढ़ी को 2-2 विकेट मिला. इसके अलावा पाकिस्तान की ओर से बाबर आजम ने 161 रन की पारी खेली. वहीं, आगा सलमान (Agha Salman) ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक ठोका.
बता दें कि आगा सलमान 103 रन बनाकर आउट हुए. इसके अलावा सरफराज अहमद ने 86 रन की पारी खेली. इन पारियों के दम पर पाकिस्तान पहली पारी में 438 रन पर पहुंच पाने में सफल रही. इसके अलावा पाकिस्तान की पारी के दौरान साउदी ने टेस्ट में 350 विकेट पूरे किए. साउदी टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड की ओर से 350 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने गए हैं. ऐसा कर साउदी ने रिचर्ड हेडली और डेनियल विटोरी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
हैडली ने अपने टेस्ट करियर में 431 विकेट हासिल किए हैं जो न्यूजीलैंड की ओर से टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं तो वहीं स्पिनर डेनियल विटोरी ने टेसट् में 361 विकेट लिए हैं. इसके अलावा अब साउदी ने टेस्ट में 350 विकेट पूरे कर लिए हैं.
ये भी पढ़े-
शाहिद अफरीदी को बनाया गया पाकिस्तान क्रिकेट का चीफ सेलेक्टर, दानिश कनेरिया ने ऐसे उड़ाया मजाक
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi