विवादों से नहीं छूट रहा पाकिस्तान का नाता, प्राइवेट डिनर पर फैंस से लिए 25 डॉलर, अब हो रही है घोर निंदा

Pakistan Team Slammed for hosting Private Dinner: टी20 वर्ल्ड कप में अपने पहले मुकाबले से पूर्व पाकिस्तान की टीम एक नए विवाद में फंसती हुई नजर आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Pakistan Team

Pakistan Team Slammed for hosting Private Dinner: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान का पहला मुकाबला 6 जून को यूएस के साथ है. उससे पहले ग्रीन टीम के खिलाड़ी एक बड़े विवाद में फंसते हुए नजर आ रहे हैं. बाबर एंड कंपनी की इस कार्य के लिए उनके ही देश के खिलाड़ी घोर निंदा कर रहे हैं. दरअसल, अपने अहम मुकाबलों से पूर्व पाकिस्तान की टीम ने अमेरिका में एक प्राइवेट डिनर का आयोजन किया था. इस डिनर का एक मात्र उद्देश्य फैंस का पाक खिलाड़ियों से रूबरू होना था. मगर फैंस को पाक खिलाड़ियों से मिलने के लिए एक फीस भी रखी गई थी. जिन फैंस को पाक खिलाड़ियों से मिलना था. उन्हें 25 डॉलर (भारतीय रूपये में 2086 रूपये) की रकम अदा करनी पड़ी. यही बात ग्रीन टीम के पूर्व क्रिकेटरों को नागवार गुजर रही है. 

पाक दिग्गजों का कहना है कि यह पाकिस्तान क्रिकेट के लिए शर्मिंदा करने वाली बात है. टीम के पूर्व खिलाड़ी राशिद लतीफ ने उनकी जमकर आलोचना की है. साझा किए गए वीडियो में उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि प्राइवेट डिनर का विचार किसका था? अगर यह आयोजन किया भी गया तो फैंस से इसके लिए 25 डॉलर मांगने का विचार किसका था? इसका मतलब है कि हमारे खिलाड़ियों से मिलने की कीमत महज 25 डॉलर है. यह बेहद शर्मनाक है.

Advertisement

पूर्व क्रिकेटर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि टीम आधिकारिक डिनर करती है. मगर ये तो निजी डिनर था. ऐसे कौन करता है. सुरक्षा के लिहाज से ये सही नहीं है. अगर उन्हें कुछ हो जाता तो. यह वाक्या खिलाड़ियों के फोकस और उनकी मंशा पर सवाल खड़ा करते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें- कोहली का T20 World Cup में 'विराट रूप', इसलिए दहशत में है आयरलैंड

Featured Video Of The Day
California Wildfire: America में लगी आग से अब तक कई देशों की GDP के बराबर का नुकसान | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article