ODI World Cup 2023: विश्व कप के लिए पाकिस्तान की टीम (Pakistan Team in India) 7 साल बाद भारत आई है. पाकिस्तान आने पर खिलाड़ियों की जमकर खातिरदारी की जा रही है. बता दें कि पाकिस्तान की टीम हैदराबाद के होटल में ठहरी है, जहां टीम के खिलाड़ियों ने रात के डिनर में शाही खानें का लुत्फ उठाया है जिसका वीडियो पाकिस्तानी बोर्ड ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसे फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. शनिवार रात को पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने हैदराबाद में शाही डिनर लुत्फ उठाया है. पीसीबी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में आप देखेंगे कि सभी खिलाड़ी खासे उत्साहित नजर आ रहे थे. शाहीन से लेकर बाबर आजम भी इस शाही डिनर का हिस्सा बने थे.
बता दें कि, विश्व कप से पहले पाकिस्तान की टीम अभ्यास मैच भी खेल रही है. अपने पहले अभ्यास मैच में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था.
विश्व कप के लिए पाकिस्तान की टीम
पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमान, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम.
वर्ल्ड कप 2023 का खिताब कौन सी टीम जीत सकती है? माइकल वॉन ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी
वहीं, वनडे विश्व कप के इतिहास में भारत की टीम कभी भी पाकिस्तान से नहीं हारी है. दोनों के बीच वनडे विश्व कप में 7 बार मुकाबला हुआ है और हर बार भारतीय टीम जीतने में सफल रही है.
विश्व कप के लिए भारतीय टीम
: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अश्विन, इशान किशन ,सूर्यकुमार यादव