T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप में गुरुवार को पाकिस्तान पर जिम्बाब्वे की ऐतिहासिक जीत (Pakistan vs Zimbabwe) के बाद जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति का एक ट्वीट जबरदस्त वायरल हुआ. जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति Emmerson Dambudzo Mnangagwa ने पाकिस्तान पर एक क्रिकेट से अलग तंज कसा थी. अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ (Pakistan PM Shahbaz Sharif) ने ट्विटर पर इसका जवाब दिया है.
शहबाज शरीफ ने जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति (Zimbabwe President tweet) के ट्वीट का जवाब दिया और लिखा, "हमारे पास भले ही असली मिस्टर बीन नहीं हो, लेकिन हमारे पास असली क्रिकेट भावना है .. और हम पाकिस्तानियों को वापसी करने की एक अजीब आदत है. श्रीमान राष्ट्रपति: आपको बधाई. आपकी टीम ने वास्तव में आज अच्छा खेला."
जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति (Emmerson Dambudzo Mnangagwa) ने गुरुवार को पाकिस्तान के खिलाफ जीत (Zimbabwe beat Pakistan) के बाद अपनी क्रिकेट टीम को बधाई दी थी. हालांकि, उन्होंने अपने मजाकिया बयान से पाकिस्तान की ओर इशारा किया, जिससे काफी लोगों को हैरानी हुई.
उन्होंने लिखा, "जिम्बाब्वे के लिए क्या जीत है! टीम को बधाई. अगली बार, असली मिस्टर बीन को भेजना...#PakvsZim"
दरअसल, राष्ट्रपति इमर्सन (Presedent of Zimbabwe) ने पाकिस्तान के कॉमेडियन आसिफ मुहम्मद पर पर चुटकी ली थी. आसिफ मुहम्मद मशहूर कैरेक्टर मिस्टर बीन (Mr Bean) के हमशक्ल हैं, जिन्होंने 2016 में असली मिस्टर बीन (Fake Mr Bean) बनकर जिम्बाब्वे में परफॉर्म किया था. जबकि, मिस्टर बीन का असली किरदार अभिनेता रोवन एटकिंसन निभाते हैं.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने जिम्बाब्वे मैच से पहले टीम के खिलाड़ियों के अभ्यास को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट अपलोड किया, जिस पर न्गुगी चासुरा नाम के एक ट्विटर यूजर ने जवाब दिया, "जिम्बाब्वे के रूप में, हम आपको माफ नहीं करेंगे... एक बार आपने हमें मिस्टर बीन (रोवन एटकिंसन) की जगह फ्रॉड पाक बीन भेज दिया था.. हम कल आपसे हिसाब बराबर कर लेंगे बस दुआ करें कि बारिश आपको बचा ले...#ZIMVSPAK."
उन्होंने नकली मिस्टर बीन (Pak Bean) पर अफ्रीकी देश की अपनी यात्रा के दौरान लोगों के पैसे 'चोरी' करने का भी आरोप लगाया.
अब, शहबाज शरीफ की प्रतिक्रिया को पाकिस्तान क्रिकेट फैंस सराहना कर रहे हैं और इसे "सिक्सर !!!" कह रहे हैं.
बाबर आजम (Babar Azam) एंड कंपनी को पर्थ में जिम्बाब्वे ने एक रन से हराकर टी20 वर्ल्ड कप में एक शर्मनाक हार परोसी.
* ऐतिहासिक जीत के बाद जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति ने भी लिए PAK के मजे, कहा- अगली बार असली Mr Bean भेजना