ICC ने बना लिया प्लान, अगर पाकिस्तान की अकड़ नहीं हुई ढीली, तो इस देश में खेला जाएगा चैंपियंस ट्रॉफी 2025

ICC Champions Trophy 2025: रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर पीसीबी ने अपनी जिद्द नहीं छोड़ी तो उसे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी से हाथ धोना पड़ सकता है. बताया जा रहा है ऐसे कंडीशन में टूर्नामेंट का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में हो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पाकिस्तान क्रिकेट टीम

ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर चल रही उठापटक के बीच एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि अगर पीसीबी ने अपनी जिद्द नहीं छोड़ी तो उसे मेजबानी से हाथ धोना पड़ सकता है. दरअसल, हाल ही में आईसीसी ने पुष्टि करते हुए बताया था कि टीम इंडिया आगामी टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएगी. भारतीय टीम के सभी मुकाबले हाइब्रिड मॉडल के तहत संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित कराए जाएं, लेकिन पीसीबी को यह बात मंजूर नहीं है. वह चाहती है कि भारतीय टीम पाकिस्तान दौरे पर आए और यहीं सभी मुकाबले खेले. जिसके बाद आईसीसी ने पाकिस्तान से मेजबानी छीनने का प्लान बना लिया है. 

स्पोर्ट्सतक की रिपोर्ट के मुताबिक अगर पीसीबी आईसीसी के विचारों से सहमत नहीं होती है तो चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी उससे छीनकर दक्षिण अफ्रीका को दी जा सकती है.

इसके अलावा एक अन्य रिपोर्ट में यह बताया गया है कि पीसीबी को अगर अपने घरेलू जमीं पर आयोजन की पूरी अनुमति नहीं मिलती है तो वह टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले सकता है. 

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए प्रस्तावित कार्यक्रम का शेड्यूल 

19 फरवरी - न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान - कराची
20 फरवरी - बांग्लादेश बनाम भारत - लाहौर
21 फरवरी - अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका - कराची
22 फरवरी - ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड - लाहौर
23 फरवरी - न्यूजीलैंड बनाम भारत - लाहौर
24 फरवरी - पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश - रावलपिंडी
25 फरवरी - अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड - लाहौर
26 फरवरी - ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका - रावलपिंडी
27 फरवरी - बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड - लाहौर
28 फरवरी - अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया - रावलपिंडी
1 मार्च - पाकिस्तान बनाम भारत - लाहौर
2 मार्च - दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड - रावलपिंडी
5 मार्च सेमीफाइनल - टीबीसी बनाम टीबीसी - कराची
6 मार्च सेमीफाइनल - टीबीसी बनाम टीबीसी - रावलपिंडी
9 मार्च फाइनल - टीबीसी बनाम टीबीसी - लाहौर

यह भी पढ़ें- Top 10 Sports News: यहां पढ़ें खेल जगत की 10 सबसे बड़ी खबरें, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से हट सकता है पाकिस्तान!
 

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: बाहुबलियों की दिवाली! मुन्ना शुक्ला से अनंत सिंह तक, दिग्गजों की लिस्ट | Bihar
Topics mentioned in this article