T20 World Cup 2024 के लिए पाकिस्तान की टीम हुई अनाउंस, धुरंधरों में आमिर-इमाद भी शामिल

Pakistan name 15 member T20 World Cup squad: टी20 वर्ल्ड 2024 के लिए पाकिस्तान के भी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो चुका है.

Advertisement
Read Time: 3 mins
Pakistan Team

Pakistan Name 15 Member T20 World Cup Squad: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए पाकिस्तान के भी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो चुका है. बाबर आजम को टीम की कमान सौंपी गई है. इसके अलावा 15 सदस्यीय टीम में अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के साथ-साथ ऑलराउंडर इमाद वसीम की वापसी हुई है.

टी20 वर्ल्ड कप की स्क्वाड में चोट से उबरने के बाद हारिस रऊफ की भी वापसी हुई है. इससे पहले उन्होंने आखिरी बार पाकिस्तान के लिए जनवरी में शिरकत की थी.

Advertisement

पीसीबी ने टीम का ऐलान करते हुए कहा, 'यह एक बेहद प्रतिभाशाली और संतुलित टीम है. इसमें युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण नजर आता है. ये खिलाड़ी पिछले कुछ समय से एक साथ टीम के लिए खेल रहे हैं और अगले महीने होने वाले टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से तैयार और व्यवस्थित हैं.'

इसके अलावा बोर्ड ने रऊफ की चोट पर जानकारी साझा करते हुए कहा, 'हारिस रऊफ पूरी तरह से फिट हैं और नेट्स में अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. उन्हें हेडिंग्ले में शिरकत करने का मौका मिलता तो काफी अच्छा होता, लेकिन हमें पूरा भरोसा है कि वह आने वाले मैचों में टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन करेंगे.'

Advertisement

टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की स्क्वाड में अबरार अहमद, आजम खान, अब्बास अफरीदी, सैम अयूब और उस्मान खान को पहली बार चुना गया है. आगामी टूर्नामेंट के लिए हसन अली को पाकिस्तानी टीम में जगह नहीं मिली है, जो बेहद चौंकाने वाली बात है.

Advertisement

मौजूदा समय में पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए इंग्लैंड के साथ द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेल रही है. इस ग्रुप के अधिकांश खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में चुना गया है. जल्द ही यह खिलाड़ी वेस्टइंडीज और अमेरिका के लिए उड़ान भरेंगे.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम को ग्रुप 'ए' में रखा गया है. इसी ग्रुप में भारतीय टीम भी शामिल है. इन टीमों के अलावा आयरलैंड, कनाडा और सह-मेजबान अमेरिका भी ग्रुप 'ए' में मौजूद है. टूर्नामेंट का आगाज पाकिस्तान की टीम 6 जून को डलास में अमेरिका के खिलाफ करेगी.

Advertisement
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम:

बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सैम अयूब, शादाब खान, शाहीन अफरीदी और उस्मान खान.

यह भी पढ़ें- 6, 4, 2, फिर बोल्ट ने अभिषेक को कर दिया आउट, 29वीं बार ट्रेंट ने किया यह कारनामा

Advertisement
Featured Video Of The Day
अमर टनल मुंबईकरों के लिए वरदान, देखिए पूरी रिपोर्ट