पीसीबी ने मिकी ऑर्थर को फिर से टीम से जोड़ा, दी यह बड़ी जिम्मेदारी

आर्थर ने कहा, ‘मैं पाकिस्तान क्रिकेट टीम से फिर से जुड़कर बेहद रोमांचित हूं और टीम के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं.’ उन्होंने कहा, ‘टीम का हिस्सा नहीं रहने के दौरान भी मैंने खिलाड़ियों और उनके सामूहिक प्रदर्शन पर नजर रखी है

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मिकी ऑर्थर अपने मार्गदर्शन में पाकिस्तान को पहले 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी जिता चुके हैं
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ऑर्थर के मार्गदर्शन में पाकिस्तान टेस्ट और टी20 में नंबर एक टीम बना था
अपनी निगरानी में 2017 चैंपियंस ट्रॉफी जितायी
मेरी कोशिश होगी प्रदर्शन में सुधार का माहौल बने-मिकी
कराची:

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने वीरवार को मिकी ऑर्थर की पुरुष टीम के निदेशक के रूप में नियुक्ति की पुष्टि की जिनकी इस साल के अंत में भारत में होने वाले 50 ओवर के विश्व कप के लिए टीम की तैयारियों में अहम भूमिका होगी. वर्ष 2016 से 2019 तक पाकिस्तान के मुख्य कोच रहे 54 वर्षीय आर्थर पुरुष राष्ट्रीय टीम की रणनीति तैयार करने और इन्हें लागू करने में भूमिका निभाएंगे. पीसीबी ने एक बयान में कहा, ‘वह आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023, ऑस्ट्रेलिया दौरे और वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए कोचिंग स्टाफ का भी हिस्सा होंगे. वह एसीसी एशिया कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान के मैचों के लिए भी टीम के साथ मौजूद रहेंगे.' इससे पहले मुख्य कोच के रूप में ऑर्थर के मार्गदर्शन में पाकिस्तान टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय में नंबर एक टीम बना और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 जीती.

SPECIAL STORIES:

"एटिट्यूड कोहली जैसा, लेकिन टैलेंट रियान पराग का", फैंस राजस्थानी खिलाड़ी को बख्शने को तैयार नहीं

बेहतरीन "गुलाटी कैच" से आउट हुए विराट कोहली, लेकिन फैस ने दी यह नसीहत

आर्थर ने कहा, ‘मैं पाकिस्तान क्रिकेट टीम से फिर से जुड़कर बेहद रोमांचित हूं और टीम के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं.' उन्होंने कहा, ‘टीम का हिस्सा नहीं रहने के दौरान भी मैंने खिलाड़ियों और उनके सामूहिक प्रदर्शन पर नजर रखी है. यह एक प्रतिभाशाली समूह है जिसमें सभी प्रारूपों में नंबर एक बनने की क्षमता है. मेरा प्रयास रणनीति बनाने और ऐसा माहौल बनाने का है जो उनके प्रदर्शन में सुधार में योगदान दे सके.'

आर्थर को नजम सेठी ने टीम के साथ पूर्णकालिक कोचिंग पद की पेशकश की थी. सेठी ने ही शुरुआत में उन्हें 2016 में टीम के साथ जोड़ा था. दक्षिण अफ्रीका के ऑर्थर ने हालांकि पूर्णकालिक रूप से टीम से जुड़ने से इनकार कर दिया और इंग्लैंड की काउंटी टीम डर्बीशर को कोचिंग देना जारी रखने का फैसला किया. वह हालांकि टीम निदेशक और सलाहकार की भूमिका के लिए राजी हो गए जहां उन्हें सभी मुकाबलों के लिए टीम के साथ निजी तौर पर मौजूद नहीं रहना होगा.

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया 'WTC टीम ऑफ द टूर्नामेंट' का ऐलान, कोहली-रोहित को जगह नहीं, लेकिन बाबर आजम टीम में शामिल
* श्रीलंका के जादुई स्पिनर 'जयसूर्या' ने टेस्ट क्रिकेट में मचाई खलबली, केवल 6 टेस्ट खेलकर दोहरा दिया ऐतिहासिक कारनामा

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir Breaking: कौन थे शोपिया एनकाउंटर में ढेर लश्कर के 3 आतंकी? | 5 Ki Bat
Topics mentioned in this article