पाकिस्तान ने आधिकारिक तौर पर अपनी टीम 2023 World Cup के लिए भारत भेजने का ऐलान कर दिया है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने जारी बयान में कहा का कि हमारा मानना है कि खेल से जुड़े अतंरराष्ट्रीय आयोजनों में अपनी जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए भारत के साथ द्विपक्षीय रिश्तों को आड़े नहीं आना चाहिए. भारत में 5 अक्टूबर से World Cup का आयोजन होना है. PCB ने टीम को भारत भेजने की बात अपनी सरकार के ऊपर डाल दी थी. और अब इस पर पाकिस्तान सरकार ने आधिकारिक रूप से मुहर लगा दी है.
पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की तफ से जारी बयान के अनुसार, "पाकिस्तान का फैसला भारत के दुराग्राही रवैये के प्रति हमारे तार्किक और जिम्मेदारी भरे रवैये के बारे में बताता है क्योंकि भारत ने अपनी टीम को Asia Cup के लिए पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया था.
हालांकि, पाकिस्तान ने अपनी टीम की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता जाहिर की है. बयान के अनुसार, "हमने अपनी चिंता से ICC और भारतीय प्रशासकों को अगवत करा दिया है. हम उम्मीद करते हैं कि भारत का दौर करने वाली पाकिस्तान टीम को पूर्ण रूप से सुरक्षा प्रदान की जाएगी.
वैसे जहां पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने टीम को भारत भेजने का ऐलान कर दिया है, तो वहीं PCB के अधिकारी अपनी टीम के मैचों की लगातार तारीख बदलने से खफा दिखाई पड़ रहे हैं. पाकिस्तान के दो मैचों की तारीख पहले ही बदल चुकी हैं कि शनिवार को खबर आई कि इडेन गॉर्डन में होने वाले उसके मुकाबले की तारीख को भी बदलने की तैयारी चल रही है क्योंकि इस दिन काली पूजा का कार्यक्रम है. और कोलकाता पुलिस ने कैब से कहा है कि उसके लिए इस दिन सुरक्षा देना मुश्किल होगा.
-- ये भी पढ़ें ---
* हेटमायर के इस कैच ने बदल दी भारत की तकदीर, पहले टी-20 में वेस्टइडंडीज ने ऐसे पलटी बाजी, Video
* VIDEO: यह तो सुपर से ऊपर डेब्यू है, तिलक वर्मा ने फील्डिंग, बैटिंग से जीत लिए करोड़ों दिल