'हम हैं वहीं हम थे जहां', 2019 से लेकर इस वर्ल्ड कप तक, पाकिस्तानी क्रिकेट में कुछ नहीं बदला, नेट रन रेट बन गई 'विलेन'

NRR scenario for Pakistan: अब एक बार फिर इतिहास खुद को दोहरा रहा है. (Pakistan in World Cup 2023) इस बार भी नेट-रनरेट पाकिस्तान (Pakistan team Net Run Rate in World cup 2023) के लिए विलेन बनता दिख रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Pakistan world Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट के लिए NRR scenario बना गया विलेन

Pakistan team Net Run Rate: 2019 के वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में क्वालिफाई करने से चूक गई थी. दरअसल, 2019 के वर्ल्ड कप में भी नेट रन रेट (Net Run Rate) ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को धोखा दिया था, जिसका फायदा कीवी टीम को मिला था. बता दें कि 2019 के वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए एनआरआर (NRR) पर न्यूजीलैंड को पछाड़ने के लिए अपने अंतिम लीग मैच को 300+ रन के अंतर से जीतना था, क्योंकि पिछले वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड दोनों के 11-11 अंक थे. लेकिन न्यूजीलैंड का नेटरन रेट पाकिस्तान से बेहतर था जिसके कारण सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की टीम पहुंचने में सफल रही थी. सबसे हैरानी वाली बात ये रही थी कि 2019 के लीग स्टेज मुकाबलों में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराया था लेकिन नेट रन के कारण कीवी टीम को सेमीफाइनल में जाने का मौका मिला था. (PAK vs ENG World Cup)

यह भी पढ़ें: World Cup 2023: "इंग्लैंड टीम को ..", पाकिस्तान टीम कैसे पहुंचेगी सेमीफाइनल में, वसीम अकरम ने बताया अनोखा फॉर्मूला

Advertisement

अब एक बार फिर इतिहास खुद को दोहरा रहा है. (Pakistan in World Cup 2023) इस बार भी नेट-रनरेट पाकिस्तान (Pakistan team Net Run Rate in World cup 2023) के लिए विलेन बनता दिख रहा है. अब अपने आखिरी लीग मैच में पाकिस्तान को बडे़ अंतर के साथ इंग्लैंड को हराना है. यानी इस बार फिर पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचना है को उसे इंग्लैंड की टीम को 287 रन के भारी अंतर से हराना होगा या फिर रन चेज करते हुए 3 ओवर के अंदर मैच को जीतना होगा. यानी 2019 के वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम जहां थी इस बार भी वर्ल्ड कप में वहीं पर खड़ी है. (NRR scenario for Pakistan)

Advertisement

पाकिस्तान के लिए ऐसा है समीकरण, पहले बल्लेबाजी करती है पाकिस्तान तो 
पाकिस्तान 300 - 13 रन पर इंग्लैंड को रोकना होगा
पाकिस्तान 350 - 63 रन  पर इंग्लैंड को रोकना होगा
पाकिस्तान 400 - 112 रन  पर इंग्लैंड को रोकना होगा
पाकिस्तान 450 - 162 रन  पर इंग्लैंड को रोकना होगा
पाकिस्तान 500-211 रन  पर इंग्लैंड को रोकना होगा

Advertisement

यदि पहले इंग्लैंड बल्लेबाजी करती है तो 
इंग्लैंड बनाता है 20 रन - 1.3 ओवर में पाकिस्तान को जीतना होगा
 इंग्लैंड बनाता है 50 रन - 2 ओवर में पाकिस्तान को जीतना होगा
 इंग्लैंड बनाता है 100 रन  - 2.5 ओवर में पाकिस्तान को जीतना होगा
 इंग्लैंड बनाता है 150 रन - 3.4 ओवर में पाकिस्तान को जीतना होगा
 इंग्लैंड बनाता है 200 रन - 4.3 ओवर में पाकिस्तान को जीतना होगा
 इंग्लैंड बनाता है 300 रन - 6.1 ओवर में पाकिस्तान को जीतना होगा

Advertisement

इंग्लैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी में कैसे करेगी क्वालिफाई (England's Champions Trophy 2025 qualification scenarios)

# पाकिस्तान को हराएं (6 अंक) और आशा करें कि बांग्लादेश या नीदरलैंड को अपने-अपने आखिरी लीग मैचों में हार का सामना करना पड़े.

# यदि इंग्लैंड पाकिस्तान से हार जाते हैं (4 अंक) तब इंग्लैंड को यह उम्मीद करनी होगी कि बांग्लादेश या नीदरलैंड में से कोई एक टीम अपने आखिरी लीग मैच को हार जाए.
 

Featured Video Of The Day
Top International News: Israel Hamas War | Netanyahu | Tel Aviv Attacked By Houthi | Donald Trump
Topics mentioned in this article