पाकिस्तानी टीम की फील्डिंग का एक और video हुआ वायरल, मैदान पर ही लड़ पड़े दोनों खिलाड़ी

ऐसा ही एक मामला कुछ साल पहले शोएब मलिक और सईद अजमल के बीच भी हुआ था. दोनों एक दूसरे पर चिल्लाने लगे थे. सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो खूब वायरल होते हैं

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मोहम्मद हसनैन और इफ्तिखार अहमद आपस में भिड़ पड़े.
नई दिल्ली:

पाकिस्तान (Pakistan) की टीम इस साल शानदार टी20 क्रिकेट खेल रही है. वे टी20 वर्ल्डकप 2021 (T20 World Cup) के फाइनल में पहुंचे. अभी वेस्टइंडीज को अपने घर में 3-0 से क्लीन स्वीप किया. पाकिस्तान की टीम ने पिछले कुछ समय में अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी में शानदार काम किया है लेकिन फील्डिंग, ऐसा लगता है अभी भी ऐसा विभाग है जहां इस  टीम को काम करने की जरूरत है. 

पाकिस्तान ने एक बार फिर साबित कर दिया कि कैसे क्षेत्ररक्षण उनकी आज भी कमजोरी है. वेस्टइंडीज (PAKvsWI) के साथ अपने आखिरी मैच में वेस्टइंडीज की पारी के दौरान शमर ब्रूक्स ने एक शॉट खेला मोहम्मद नवाज की गेंद पर पाकिस्तान के दो फील्डर मोहम्मद हसनैन (Mohammad Hasnain) और इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmed) एक साथ भागे. दोनों के बीच में इस बात की दुविधा रही कि इस कैच को कौन पकड़ेगा और कैच छूट गया. कैच छूटने के इस वीडियो ने इस तरह के पुराने किस्सों की याद दिला दी. 

यह पढ़ें- SA vs IND: इस युवा खिलाड़ी की परीक्षा अब होगी, "बॉस" गांगुली ने कहा

ऐसा ही एक मामला कुछ साल पहले शोएब मलिक और सईद अजमल के बीच भी हुआ था. दोनों एक दूसरे  पर चिल्लाने लगे थे. सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो खूब पसंद किए जाते हैं. इससे पहले भी इसी तरह के पाकिस्तानी टीम के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं जिसमें फील्डर एक दूसरे की तरफ देखते हुए कैच ड्रॉप कर देते हैं. ऐसा नहीं है कि इस कैच के छूट जाने से सिर्फ बल्लेबाजा को एकजीवनदान मिल गया बल्कि पाकिस्तान के दोनों फील्डर भी एक दूसरे ने मैदान पर ही नाराज दिखे. 

भारतीय क्रिकेट टीम विवाद : कप्तान को लेकर विवादों का लंबा इतिहास

. ​

Featured Video Of The Day
PM Modi ने Nehru, Indira, Rajiv, 'युवराज' का नाम लेकर कही ये बड़ी बात