England vs New Zealand: सलामी बल्लेबाजों जोस बटलर (Jos Buttler) और एलेक्स हेल्स के अर्धशतक के बाद सैम कुरेन और क्रिस वोक्स की उम्दा गेंदबाजी से इंग्लैंड ने मंगलवार को ब्रिसबेन में न्यूजीलैंड को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) मुकाबले में 20 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीद जीवंत रखी.
इंग्लैंड के 180 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम कुरेन (26 रन पर दो विकेट) और वोक्स (33 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने छह विकेट पर 159 रन ही बना सकी. ग्लेन फिलिप्स (62) ने अर्धशतक जड़ने के अलावा कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) के साथ तीसरे विकेट के लिए 91 रन जोड़े लेकिन यह टीम को जीत दिलाने के लिए नाकाफी था.
पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने इस मैच के बारे में बात करते हुए अपने यूटूब चैनल पर कहा, “न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका वर्ल्ड कप जीतने के लिए सबसे ज्यादा योग्य टीमें हैं. मैं ये नहीं कहता की उन्हें जीत जाना चाहिए लेकिन वो सबसे ज्यादा योग्य टीमें हैं. ये लोग इतने अन लकी टीमें हैं. ये कभी फाइनल पहुंचते..पहुंचते तो जीतते नहीं हैं. मेरा दिल इनके साथ है.”
उन्होंने आगे कहा, “लेकिन आज जिस तरीके से ये खेल रहे थे. न्यूजीलैंड मैच में पकड़ बनाती है और बदकिस्मती से उनसे ये छूट जाता है. आप आराम से अपना रन-ओ-बॉल खेलते. मैच को डीप लेकर जाते और जीतते. इंग्लैंड ने इतनी बुरी फील्डिंग की आज फिर भी इतने बड़े अंतर से जीतकर पॉइंट हासिल करने में सफल रहा.”