आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC Men's T20 World Cup 2021) के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand National Cricket Team) के खिलाफ मिली नजदीकी हार को भुलाते हुए पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) की टीम नए आगाज के लिए तैयार है. मौजूदा समय में बाबर सेना बांग्लादेश (Bangladesh) दौरे पर है. टीम को यहां तीन मैचों की T20 इंटरनेशनल सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पाकिस्तान इस दौरे की शुरुआत T20 इंटरनेशनल सीरीज करेगी. T20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मुकाबला 19 नवंबर यानी आज ढाका (Dhaka) स्थित शेर-ए-बांग्ला राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Sher-E-Bangla National Cricket Stadium) में खेला जाएगा.
बांग्लादेश के खिलाफ पहले T20 इंटरनेशनल मुकाबले से पहले पाक खिलाड़ियों को स्टूडियो में फोटोशूट कराते हुए देखा गया. इस दौरान पाक टीम के सभी दिग्गज स्टूडियो में नजर आए. पाकिस्तान क्रिकेट ने इस खुशनुमा लम्हे की एक वीडियो भी शेयर की है. वीडियो में सर्वप्रथम अनुभवी तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) नजर आ रहे हैं. वहीं आखिर में पाक कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने अपनी तस्वीर खिचवाई.
IND vs NZ 2nd T20I 2021: 'हिटमैन' रोहित शर्मा के पास आज इतिहास रचने का मौका, पढ़ें पूरी खबर
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो पर क्रिकेट प्रेमी भी कमेंट कर अपना विचार साझा कर रहे हैं. इसी कड़ी में रोहित नाम के एक यूजर्स ने शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'भाई जान अच्छी फोटो लेना इंस्टाग्राम पर डालनी है.'
वहीं कई यूजर्स ने 23 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज शहनवाज धनी (Shahnawaz Dahani) को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की मांग की है. बता दें पाक पेसर इन दिनों घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन करने में कामयाब रहा है. धनी के इसी प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें राष्ट्रीय टीम में चुना गया है.
सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा
.