भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में 28 अगस्त को होने वाले महामुकाबले के लिए दोनों टीमों ने अपनी तैयारियां पुख्ता करने में जुटी है. एशिया कप में भारत और पाकिस्तान दोनों टीमें एक ही ग्रुप में हैं. ग्रुप A की तीसरी टीम का अभी तक फैसला नहीं हो पाया है.
पाकिस्तान की टीम इस मुकाबले के लिए नेट्स में जमकर पसीना बहा रही है. पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ अली का प्रैक्टिस करते हुए एक वीडियो पीसीबी ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है जिसमें वे खुद ही बता रहे हैं कि वे रोजाना 100-150 छक्के लगाने की कोशिश करते हैं. उन्होंने कहा- मैं कोशिश करता हैं कि रोजाना प्रैक्टिस में 100 से 150 छक्के लगा सकूं, ताकि मैच में 4 से 5 छक्के मार सकूं.
उन्होंने कहा कि मैं जिस पॉजिशन पर बल्लेबाजी करता हूं, वहां हर ओवर में आपको 10 से 12 रन बनाने होते हैं. ऐसे में आपके ऊपर दबाव होता है. ऐसे में उसकी परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए मैं अपनी तैयारी को पुख्ता कर रहा हूं. बता दें कि आसिफ अली पाकिस्तान के तेज तर्रार बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाजी माने जाते हैं.
दूसरी तरफ पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान जो खुले मैदान पर अपनी तैयारियों को पुख्ता करते हुए नजर आए. वे हर गेंद पर शॉट खेलने के बाद सिर्फ जमीन पर ही देखते रहते हैं. शॉट खेलने के बाद उनका सिर नीचे ही रहता है. इस वीडियो को भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. मोहम्मद रिजवान ने भारत के खिलाफ पिछली बार हुए मुकाबले में बाबर आजम के साथ मिलकर शानदार बल्लेबाजी की थी.