- एशिया कप 2025 का आयोजन नौ सितंबर से शुरू होकर विभिन्न टीमों के बीच मुकाबले होंगे.
- पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने लगभग 20 दिन पहले अपनी टीम का आधिकारिक घोषणा कर दी है.
- सलमान अली आगा को पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है आगामी टूर्नामेंट के लिए.
Pakistan Asia Cup 2025 Team Announce: एशिया कप 2025 का आगाज नौ सितंबर हो रहा है. यहां पाकिस्तान का पहला मुकाबला 12 सितंबर को ओमान के साथ है. आगामी टूर्नामेंट की गंभीरता को देखते हुए करीब 20 दिन पहले ही पीसीबी ने ग्रीन टीम का ऐलान कर दिया है. आगामी टूर्नामेंट के लिए सलमान अली आगा को कप्तान बनाया गया है. वहीं बोर्ड ने मुख्य विकेटकीपर के तौर पर मोहम्मद हारिस के ऊपर भरोसा जताया है. टीम में जिन दो बड़े खिलाड़ियों को अनदेखा किया गया गया है. वह पूर्व कप्तान बाबर आजम के साथ-साथ वनडे के मौजूदा कप्तान मोहम्मद रिजवान हैं. दोनों खिलाड़ियों का मौजूदा समय में फॉर्म डगमगाया हुआ है. यही वजह है कि बोर्ड ने आगामी टूर्नामेंट के लिए उन्हें 17 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया है.
एशिया कप से पहले यूएई में त्रिकोणीय सीरीज खेलेगी पाकिस्तान
एशिया कप से पहले पाकिस्तान को संयुक्त अरब अमीरात में त्रिकोणीय सीरीज खेलनी है. जहां इन दोनों टीमों के अलावा अफगानिस्तान की टीम भी शामिल है. ग्रीन टीम की कोशिश रहेगी कि वह आगामी मुख्य मुकाबलों से पूर्व त्रिकोणीय सीरीज में अपनी तैयारियों को पुख्ता करे.
ट्राई सीरीज का शेड्यूल (सभी मैच शारजाह में खेले जाएंगे)
29 अगस्त- अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान
30 अगस्त- यूएई बनाम पाकिस्तान
01 सितंबर- यूएई बनाम अफगानिस्तान
02 सितंबर- पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान
04 सितंबर- पाकिस्तान बनाम यूएई
05 सितंबर- अफगानिस्तान बनाम यूएई
07 सितंबर- फाइनल
दो बार की चैंपियन है पाकिस्तान
पाकिस्तान की टीम ने एशिया कप में अबतक कुल 15 बार हिस्सा लिया है. इस दौरान दो बार वह खिताब पर कब्जा जमाने में कामयाब हुई है. पहली बार ग्रीन टीम ने साल 2000 में मोइन खान की कप्तानी में ट्रॉफी को अपने हाथ में उठाया था. उसके बाद साल 2012 में मिस्बाह उल हक की अगुवाई में टीम ने इतिहास को दोहराया.
एशिया कप 2025 के लीग चरण में पाकिस्तान के मुकाबले
12 सितंबर - ओमान और पाकिस्तान - दुबई
14 सितंबर - भारत और पाकिस्तान - दुबई
17 सितंबर - यूएई और पाकिस्तान - दुबई
एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान की 17 सदस्यीय टीम
सलमान अली आगा (कप्तान), फखर जमां, हसन नवाज, साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, खुशदिल शाह, हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, हसन अली, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी और सुफियान मुकीम.
यह भी पढ़ें- अब चोटिल हुआ कोई खिलाड़ी तो उसकी जगह मिलेगा नए प्लेयर को मौका, BCCI का आया फरमान