T20 World Cup 2024: पाकिस्तान की टीम हो गई अनाउंस? धुरंधरों से भरा स्क्वाड हुआ वायरल

Pakistan Announced Their Squad For T20 World Cup 2024? सबकी निगाहें भारत की चिर-प्रतिद्वंद्वी टीम पाकिस्तान पर टिकी हुई हैं. हालांकि, पाकिस्तान की टीम ऐलान अबतक नहीं हुआ है. लेकिन सोशल मीडिया पर बाबर आजम वर्ल्ड नाम के एक शख्स ने पाकिस्तान की स्क्वाड का ऐलान किया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Pakistan Team

Pakistan Announced Their Squad For T20 World Cup 2024? टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए सभी टीमों ने अपनी स्क्वाड का ऐलान करना शुरू कर दिया है. 30 अप्रैल को भारतीय टीम ने भी अपने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था. अब सबकी निगाहें भारत की चिर-प्रतिद्वंद्वी टीम पाकिस्तान पर टिकी हुई हैं. हालांकि, पाकिस्तान की टीम का ऐलान अबतक नहीं हुआ है. लेकिन सोशल मीडिया पर बाबर आजम वर्ल्ड नाम के एक शख्स ने पाकिस्तान की स्क्वाड का ऐलान किया है. 

वायरल हो रहे पोस्ट में स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को टीम का कप्तान दिखाया गया है. वहीं उपकप्तान के रूप में विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान नजर आ रहे हैं. टीम में 2 विकेटकीपर खिलाड़ियों को जगह मिली है. मुख्य विकेटकीपर के तौर पर रिजवान नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरे विकेटकीपर के रूप में मोहम्मद हारिस को दिखाया गया गया है. 

Advertisement

15 सदस्यीय टीम में मुख्य बल्लेबाज के रूप में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के अलावा सैम अयूब, फखर जमां, आसिफ अली और सलमान अली आगा को जगह मिली है. वहीं ऑलराउंडर के तौर पर शादाब खान, इमाद वसीम और आमिर जमाल को शामिल किया गया है. 

Advertisement

तेज गेंदबाजी लाइनअप में पाकिस्तान की फेमस चौकड़ी नजर आ रही है. इसमें शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ और मोहम्मद आमिर का नाम शामिल है. स्पिन गेंदबाज के रूप में अबरार अहमद को टीम में जगह मिली है. 

Advertisement

रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर 3 खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है. इसमें जमान खान, आजम खान और मेहरान मुमताज का नाम शामिल है. 

Advertisement
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए वायरल हो रही पाकिस्तान की स्क्वाड

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/उपकप्तान), सलमान अली आगा, शादाब खान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), सैम अयूब, आसिफ अली, फखर जमां, इमाद वसीम, आमिर जमाल, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद और मोहम्मद आमिर.

रिजर्व खिलाड़ी

जमान खान, आजम खान और मेहरान मुमताज.

यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2024 के लिए इस टीम ने अनाउंस की बेहद तगड़ी टीम, धुरंधरों का दिख रहा है जमावड़ा
 

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: घाटी में पहलगाम हमले के बाद एक और हमले की आशंका | Breaking News