Champions Trophy 2025: पाकिस्तान की टीम का हुआ ऐलान, जानें किसका कटा पत्ता और किसे मिला मौका

Pakistan 15 Member Team For Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो चुका है. फखर जमां और सऊद शकील की टीम में वापसी हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान

Pakistan 15 Member Team For Champions Trophy 2025: पाकिस्तान के चयनकर्ताओं ने अगले महीने शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम में केवल एक विशेषज्ञ स्पिनर को शामिल करके शुक्रवार (31 जनवरी 2025) को सभी को चौंका दिया. टीम में नौ बल्लेबाजों को चुना गया है. मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली टीम में एकमात्र विशेषज्ञ स्पिनर 26 वर्षीय अबरार अहमद ने चार वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 33 रन पर चार विकेट के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ 10 विकेट चटकाए हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नियमों के अनुसार 11 फरवरी तक टीम में बदलाव कर सकता है.

चयनकर्ताओं ने ऑलराउंडर खुशदिल शाह और फहीम अशरफ तथा सलामी बल्लेबाज फखर जमां को टीम में वापसी कराई है. साइम अयूब के टखने में चोट लगने के बाद फखर को टीम में शामिल किया जाना तय था. फखर पिछली बार पाकिस्तान के लिए भारत में 2023 विश्व कप के दौरान खेले थे जबकि खुशदिल ने आखिरी बार 2022 में रोटरडैम में टीम का प्रतिनिधित्व किया था. फहीम ने पिछली बार 2023 की शुरुआत में 50 ओवर के एशिया कप में पाकिस्तान के लिए खेले थे.

राष्ट्रीय चयनकर्ता असद शफीक ने कहा कि पीसीबी टीम चुनते समय विकेट के अनुसार खिलाड़ियों को चुनने की अपनी रणनीति पर कायम रहा. शफीक ने कहा, 'हमारा ध्यान ऐसे खिलाड़ियों को चुनने पर रहा है जिन्होंने समान परिस्थितियों में घरेलू प्रतियोगिताओं में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और वैश्विक प्रतियोगिताओं में प्रदर्शन करने के लिए अपनी तत्परता दिखाई है.'

Advertisement

उन्होंने कहा कि 19 फरवरी को कराची के नेशनल स्टेडियम में शुरू होने वाली इस प्रतियोगिता में फखर के साथ दिग्गज बाबर आजम या सऊद शकील पारी की शुरुआत करेंगे. टीम में हारिस राऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी के रूप में चार तेज गेंदबाज हैं. टीम आठ से 14 फरवरी तक कराची और लाहौर में दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के साथ त्रिकोणीय श्रृंखला भी खेलेगी.

Advertisement

पाकिस्तान की टीम इस प्रकार है:

मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान अली आगा, बाबर आजम, फखर जमां, सऊद शकील, कामरान गुलाम, खुशदिल शाह, तैयब ताहिर, उस्मान खान, फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस राऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन और अबरार अहमद.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Jalaj Saxena: जलज सक्सेना बने घरेलू क्रिकेट के 'किंग', महारिकॉर्ड किया अपने नाम

Featured Video Of The Day
President Droupadi Murmu के अभिभाषण पर Sonia Gandhi ने क्यों कहा 'Poor Lady'?
Topics mentioned in this article