PAK vs WI: पाक टीम से दो-दो हाथ करने पहुंची वेस्टइंडीज की टीम होटल में हुई कैद, यह है कारण

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच खेले जानें क्रमशः तीन-तीन मैचों की T20 इंटरनेशनल सीरीज और वनडे सीरीज के लिए मेहमान टीम वेस्टइंडीज पाकिस्तान पहुंच गई है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
वेस्टइंडीज के खिलाड़ी
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पाक टीम से दो-दो हाथ करने पहुंची वेस्टइंडीज की टीम होटल में हुए कैद
  • कराची एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों के लिए गए कोरोना के सैम्पल
  • 13 दिसंबर को खेला जाएगा पहला T20I मुकाबला
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
इस्लामाबाद:

पाकिस्तान (Pakistan) और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) के बीच खेले जानें क्रमशः तीन-तीन मैचों की T20 इंटरनेशनल सीरीज और वनडे सीरीज के लिए मेहमान टीम वेस्टइंडीज पाकिस्तान पहुंच गई है. इस खबर की पुष्टि खुद पाकिस्तान क्रिकेट ने कैरेबियाई खिलाड़ियों की एक तस्वीर शेयर करते हुए की है. बोर्ड द्वारा शेयर किए गए तस्वीरों में कैरेबियाई खिलाड़ी एयरप्लेन से बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं. 

बोर्ड ने कैरेबियाई खिलाड़ियों की तस्वीर को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा है, 'वेस्टइंडीज की टीम T20I और ODI श्रृंखला के लिए स्वस्थ और सुरक्षित तरीके से पाकिस्तान आ गई है.'

The Ashes, 1st Test: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाए 425 रन, हेड का रहा जलवा

वहीं मेजबान टीम पाकिस्तान के खिलाड़ी भी पहले T20 इंटरनेशनल मुकाबले के लिए कराची पहुंच गए हैं. दोनों टीमों के बीच T20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मुकाबला 13 दिसंबर से कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. 

पाकिस्तान दौरे के लिए कैरेबियाई टीम दुबई के रास्ते कराची पहुंची है. एयरपोर्ट पर पहुंचते ही सर्वप्रथम विपक्षी खिलाड़ियों का कोरोना वायरस सैम्पल लिया गया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के सूत्रों का कहना है कि खिलाड़ी होटल में तब तक रहेंगे जब तक उनका कोरोना टेस्ट नेगेटिव नहीं आ जाता है.

Advertisement

विराट के इस ट्वीट को इस साल मिले सबसे ज्यादा लाइक, लेकिन रिट्वीट में यह ऑस्ट्रेलियाई पड़ा भारी

आगामी दौरे के लिए वेस्टइंडीज की टीम इस प्रकार हैं:

वनडे प्रारूप के लिए: शाई होप (कप्तान), डैरेन ब्रावो, शमराह ब्रूक्स, रोस्टन चेज, जस्टिन ग्रीव्स, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, एंडरसन फिलिप, निकोलस पूरन, रेमन रीफर, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ और हेडन वॉल्श जूनियर.

T20 प्रारूप के लिए: निकोलस पूरन (कप्तान), डैरेन ब्रावो, रोस्टन चेज, शेल्डन कॉट्रेल, डॉमिनिक ड्रेक्स, शाई होप, अकील होसेन, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, ओशाने थॉमस और हेडन वॉल्श जूनियर.

Advertisement

विराट कोहली से किसने छीनी कप्तानी?

. ​

Featured Video Of The Day
IIT Kharagpur में छात्र की संदिग्ध मौत, हॉस्टल के कमरे में लटका मिला शव | Breaking News
Topics mentioned in this article