बेरूत में हुए इजरायली हमले में हिजबुल्लाह के शीर्ष सैन्य कमांडर हायथम अली तबताबाई सहित कई सदस्य मारे गए हैं हायथम अली तबताबाई नवंबर 2024 के युद्धविराम के बाद इजरायल द्वारा मारा गया सबसे वरिष्ठ हिजबुल्लाह कमांडर है ईरान ने तबताबाई की हत्या को कायरतापूर्ण बताया और बदला लेने की धमकी दी है